UP Corona Update: बीते 24 घंटे में आए 40 नए मामले, 55 जिलों में कोई नया केस नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand945868

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में आए 40 नए मामले, 55 जिलों में कोई नया केस नहीं

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. अब तक 16 लाख 83 हजार 968 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 

UP Corona Update: बीते 24 घंटे में आए 40 नए मामले, 55 जिलों में कोई नया केस नहीं

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं. जबकि पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी तक आ गई है. अब तक 06 करोड़ 25 लाख 90 हजार 185 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कसगंज, महोबा, शामली और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज नहीं है.

बीते 24 घंटे में आए 40 नए केस
ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में 02 लाख 18 हजार 725 कोविड सैम्पल की जांच की गई. जिसमें 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 99 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है. इस दौरान पॉजिटिविटी दर भी 0.02% रही. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. अब तक 16 लाख 83 हजार 968 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. 

गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 88% जमीन का अधिग्रहण किया गया, जानिए कब होने जा रहा है शिलान्यास

55 जिलों में कोई नया केस नहीं
बीते दिन किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई. जबकि 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं आया है. 20 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1,188 है.  प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर हो रही है. 

संभावित तीसरी लहर को लेकर सीएम योग ने दिए निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम जल्द किए जाएं.  बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पीकू/नीकू की स्थापना जल्द हो.  अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू/आइसोलेशन बेड की संख्या 6400 से अधिक हो गई है. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में करीब 2700 पीडियाट्रिक आईसीयू/आइसोलेशन तैयार हो गए हैं. 

गोरखपुर के विकास को लगेगा पंख, आदित्य बिड़ला ग्रुप करने जा रहा 700 करोड़ का निवेश

4 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन
उत्तर प्रदेश में 4 करोड़ 3 लाख 69 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं. 3 करोड़ 38 लाख 42 हजार लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है. यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है. 

WATCH LIVE TV

Trending news