UP PANCHAYAT CHUNAV 2021: क्या मार्च में लग जाएगी आचार संहिता? जानें कब होंगे चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand847271

UP PANCHAYAT CHUNAV 2021: क्या मार्च में लग जाएगी आचार संहिता? जानें कब होंगे चुनाव

आपको पता होगा कि आचार संहिता लागू होते हैं नए विकास कार्यों की घोषणा पर रोक लग जाएगी.

 UP PANCHAYAT CHUNAV 2021: क्या मार्च में लग जाएगी आचार संहिता? जानें कब होंगे चुनाव

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में  पंचायत चुनाव (UP PANCHAYAT CHUNAV 2021) को लेकर मौहाल गर्म हो रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अराक्षण लिस्ट भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में चुनावी डेट को लेकर प्रत्याशी समेत आम लोगों के बीच अकुलाहट भी आ गई है. माना जा रहा है कि मार्च के आखिरी में यूपी में पंचायत चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू हो सकती है.

पंचायत चुनाव से पहले सख्त हुई योगी सरकार, बदले गए 7 जिलों के DM और 13 IPS अफसर 

जानें कब होंगे चुनाव (UP PANCHAYAT CHUNAV 2021 Dates) 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग 26 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. इस दौरान पूरे डिटेल में डेट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि चुनाव कराने में 40- 45 दिन लग सकते हैं. दरअसल, हाईकोर्ट ने भी 30 अप्रैल से पहले चुनावों को खत्म कराने का निर्देश दिया है.

आचार संहिता लागू होते ही रुक जाएगा विकास कार्य
जैसा आपको पता होगा कि आचार संहिता लागू होते हैं नए विकास कार्यों की घोषणा पर रोक लग जाएगी. हालांकि,  नगरीय क्षेत्रों पर ये संहिता प्रभावी नहीं होगी. वहां, काम अपने गति से चलता रहेगा.

कितना बचा है काम
हाईकोर्ट के आदेश के बाद से आयोग और सरकार दोनों ही तेजी से इस दिशा में काम कर रहे हैं. सरकार के स्तर पर बस आरक्षण का काम बाकी है. इसको लेकर शासनादेश जारी कर दिया गया है. इस बीच जिला अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण की सूची भी जारी कर दी गई है. आप क्लिक करके पूरी लिस्ट देख सकते हैं-

WATCH LIVE TV

Trending news