Loksabha Chunav 2024: भानु प्रताप सिंह ने यह साफ कर दिया वह इस बार भाजपा के साथ या किसी और पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे.
Trending Photos
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी समेत सभी राजनैतिक दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हर हथकंडे आजमा रहे हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने ऐलान किया है कि पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी. किसी के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेगी. इस दौरान भानु प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
किसानों-मजदूर वर्ग के लोगों का मुद्दा लेकर लड़ेंगे चुनाव
फर्रुखाबाद पहुंचे भानु प्रताप सिंह ने यह साफ कर दिया वह इस बार भाजपा के साथ या किसी और पार्टी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार न वह किसी का समर्थन करेंगे ना ही गठबंधन करेंगे. बल्कि अकेले ही चुनावी मैदान में दमखम दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वह किसान और मजदूरी करने वाले वर्ग के लोगों के मुद्दे लेकर उतरेंगे. अगर किसान खुशहाल होगा तो पूरा देश खुशहाल होगा. मजदूर, रिक्शावाला और सभी ऐसे लोग जो मजदूरी कर ढाई सौ रुपए कमा रहे हैं वह हमारा दौर आने पर 500 रुपये कमाएंगे.
मोदी सरकार पर साधा निशाना
भाकियू अध्यक्ष ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान भारत को पीएम मोदी ने उद्योग प्रधान भारत बना दिया है. मेरा संकल्प है कि मैं कृषि प्रधान भारत को उद्योग प्रधान भारत नहीं बनने दूंगा. उन्होंने आगे हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बिल्कुल तानाशाहों की तरह काम कर रही है. हमारी बातों और मुद्दों को सभी ने अनसुना कर दिया गया. ऐसे में अब किसान खुद 2024 का मोर्चा संभालेंगे. अब किसी हिस्सेदारी पर काम नहीं किया जाएगा, बल्कि पूर्ण हिस्सेदारी पर काम किया जाएगा.
किया ये बड़ा ऐलान
भानु प्रताप ने आगे कहा कि हम किसान हैं. अब हम किसी के दबाव में नहीं आएंगे. इसके साथ ही जातिवाद और धर्मवाद पर सियासत करने वालों को राजनीति से आउट करूंगा. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार में आते हैं तो पुलिस, सेना और पत्रकारों के साथ दुर्घटना होने पर उनके परिजनों को चार-चार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, हिरासत में लिए गए आरोपी