CM Yogi in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ घाटी पहुंचे. यहां सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा.
Trending Photos
CM Yogi in Jammu Kashmir: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू कश्मीर दौरे पर थे. जम्मू कश्मीर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि आप सबने मोदी जी पर विश्वास जताया और मोदी जी प्रधानमंत्री बने, इसके तुरंत बाद यूपी में 500 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. योगी ने कहा कि कांग्रेस का नाम ही समस्या है और भारतीय जनता पार्टी का नाम समाधान है. जो समस्या है उसके लिए बहाना चाहिए. कांग्रेस हमेशा बहाना बनाकर देश की जनता को बेवकूफ बनाती रही है.
कांग्रेस ने विभाजन का बीज बोया
सीएम योगी ने कहा कि देश में आतंकवाद की समस्या हो या उग्रवाद की समस्या हो, नक्सलवाद की समस्या हो, जातिवाद की समस्या हो, क्षेत्रवाद की हो या भाषावाद की समस्या हो, विभाजन की बीज बोने का काम कांग्रेस ने किया है. हिन्दुओं को कमजोर करने का पाप किया. कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में थी और जम्मू कश्मीर में सहयोगी दलों के साथ सरकारें चल रही थीं, तब पत्थरबाजी की घटना यहां होती थी. उस समय किस तरह की घटनाएं होती थी, किसी से छिपा नहीं है. लेकिन आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों में मोदी सरकार बनने के बाद आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा है.
मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म कर दिया
अब जम्मू कश्मीर से पत्थरबाज पूरी तरह गायब हो गए हैं. यही समाधान है. जम्मू कश्मीर में 1953 में भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान दिया था. इसी जम्मू कश्मीर में एक नारा दिया था, इस देश में दो प्रधान, दो निशान, दो किसान नहीं चलेंगे. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इसके लिए लड़ता रहा. कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उस सपने को साकार करने में जुटा रहा. मोदी जी ने 370 खत्म कर दिया. जम्मू कश्मीर से आतंकवाद की नर्सरी समाप्त कर दी. कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद का बेयरहाउस बना दिया. इन पार्टियों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जम्मू कश्मीर को तबाह कर दिया.
सीए योगी ने यहां तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार प्रसार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ को हिन्दुत्व के बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है. यही वजह कि योगी को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 26 सितंबर यानी गुरुवार को सुबह विशेष विमान से अमौसी से जम्मू कश्मीर पहुंचे. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. दो चरण चरण में 18 और 25 सितंबर को मतदान हो चुके हैं. तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है. इसके बाद 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे सामने आ जाएंगे. सीएम योगी तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले घाटी में रैली कर बीजेपी के चुनाव प्रचार को धार देंगे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का सपा को एक और झटका, यूपी उपचुनाव में समझौता न होते देख 10 विधानसभा सीटों पर मीडिया प्रभारी घोषित
यह भी पढ़ें : 'बहुत नाइंसाफी है... बदला ले रही है भाजपा', सुल्तानपुर कांड पर अखिलेश ने UP सरकार को चेताया तो BJP ने दिया करारा जवाब