घर पहंचने से खुश छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है. वहीं अलग-अलग के जिलों में पहुंचे छात्रों ने भी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
Trending Photos
आगरा: लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने गये यूपी के कई छात्र हॉस्टल में फंस गये थे. जिन्हें शनिवार शाम स्पेशल बस के जरिए फतेहपुर सिकरी लाया गया और जांच के बाद उन्हें उनके घर छोड़ दिया गया. घर पहंचने से खुश छात्रों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है. वहीं अलग-अलग के जिलों में पहुंचे छात्रों ने भी प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.
यूपी के लिए राहत की खबर, कम हो रहे कोरोना केस; संक्रमण से मुक्त हुए ये 6 जिले
फतेहपुर सिकरी के तहसीलदार राजीव कुमार ने बताया कि आगरा से 200 बसें राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को लेने गई थी. इनमें से एक बस 30 छात्रों को लेकर फतेहपुर सीकरी पहुंची. जहां जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को शनिवार कोटा से लाया गया है उनमें औरैया, इटावा और कानपुर के छात्र शामिल हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों के छात्र कोटा में लॉकडाउन की वजह से फंस गये थे. हालांकि 21 दिन के लॉकडाउन को छात्रों ने किसी तरह गुजारा, लेकिन जब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया तो छात्र परेशान हो गए. घर जाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्वीट कर गुहार लगाई थी. मामले पर संज्ञान में लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को लाने के लिए 200 बसों को आगरा से कोटा भेज दिया था.
बच्चों के लिए डीएम बन गए गुरू जी, ऑनलाइन पाठशाला के जरिए पढ़ा रहे नये-नये टॉपिक
प्रयागराज के भी कुछ छात्र जो कोटा में फंस हुए थे वो अपने घर पहुंचे. कोटा से रोडवेज बस में प्रयागराज आने वाले इन छात्रों की जिले की पुलिस ने सीमा पर सघन तलाशी किया और तलाशी के बाद घर भेज दिया.
हमीरपुर जिले के 17 छात्रों को रोडवेज बस लेकर घर पहुंची. इनमें से दो 2 छात्राएं भी थीं. हमीरपुर बस पहुंचने पर मौजूद प्रशासन ने छात्रों को एक गेस्ट हाउस में रखकर नास्ते और खाने का इंतजाम कर मेडिकल जांच के बाद घर भेज दिया.
(इनपुट- शोभित चतुर्वेदी/आगरा, रविंद्र/हमीरपुर, संदीप केशरवानी/फतेहपुर)