यूपी मौसम विभाग ने भी शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कई जिलों में शीत लहर का कहर अभी जारी रहेगा.
Trending Photos
लखनऊ: कड़क ठंड के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते तक देश के मैदानी इलाकों में भीषण ठंड पड़ने वाली है. देश के उत्तरी इलाकों के मैदानी एरिया में सर्द हवाओं के चलते ठंड काफी बढ़ने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department ) की जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते उत्तर भारत में रात का टेंपरेचर सामान्य से नीचे ही रहेगा. इसके एक हफ्ते बाद ही मौसम में थोड़ा सुधार आने की संभावना है. दिसंबर के बचे हुए दिनों में तापमान 2-6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
साथ ही, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: BJP के 'मिशन बंगाल' की शुरुआत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का 2 दिवसीय बंगाल दौरा
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली-NCR में पारा लगातार गिरता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली शीतलहर की चपेट में आ चुकी है. वहीं, ऐसा अनुमान है कि दिसंबर के आखिर तक दिल्ली का मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जाहिर है इससे दिल्ली से सटे इलाकों पर भी फर्क पड़ेगा. दरअसल, पहाड़ों पर हुई जोरदार बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पाला पड़ रहा है. दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में पारा 3 डिग्री तक पहंच गया है. लगातार गिर रहे तापमान और शीत लहर के कारण आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसलिए सतर्क रहें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: अयोध्या की मस्जिद कॉम्पलेक्स का नक्शा आज होगा पेश, इस महीने रखी जा सकती है नींव
उत्तर प्रदेश में भी जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
यूपी मौसम विभाग ने भी शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश कई जिलों में शीत लहर का कहर जारी रहेगा. प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: घने बालों की है ख्वाहिश तो इन 10 चीजों को करें डाइट में शुमार, जल्द दिखेगा फायदा
दिल्ली-एनसीआर ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
पहाड़ों पर माइनस डिग्री तापमान देश के कई राज्यों में लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. दिल्ली-एनसीआर का मिनिमम तापमान (3.5 डिग्री) इस मौसम का सबसे कम तापमान था. इसके अलावा, इसने पिछले 10 साल का रिकॉड भी तोड़ दिया है. बता दें, 2011 में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया था. अभी मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार ठंड और भी बढ़ने वाली है.
ये भी पढ़ें: MP पुलिस का UP में स्वागत? दिन दहाड़े सब इंस्पेक्टर से सर्विस पिस्टल छीन ले गए बदमाश
यूपी के कुछ हिस्सों में स्थिति गंभीर
मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न और ईस्टर्न यूपी के कुछ इलाकों में पिछले 24-48 घंटो से भीषण ठंड रही है. इस दौरान घने कोहरे और ठंड की स्थिति देखने को मिली. शुक्रवार को रायबरेली का टेंपरेचर 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो उत्तर प्रदेश में अभी तक सबसे ठंडा रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह के लिए राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ड्राई मौसम का अनुमान लगाया है.
WATCH LIVE TV