बता दें कि पूर्वी यूपी में ठंड आने ही वाली है. हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में गिरावट आएगी. रात की हल्की ठंड तो पहले ही आ चुकी है, लेकिन अब दिन का तापमान भी गिरेगा.
Trending Photos
लखनऊ: पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार गाजीपुर, बलिया, चंदौली और वाराणसी में धीमी बारिश होने की उम्मीद है. बारिश का यह सिलसिला मंगलवार से शुरू हेकर आने वाले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए कोई वॉर्निंग तो नहीं दी है, लेकिन आकाशीय बिजली से सावधान रहने के लिए जरूर बोला गया है.
रामनगरी में रामलीला की हो रही भव्य तैयारी, वर्चुअल तरीके से आज होगा भूमिपूजन
वेस्टर्न यूपी में बारिश की कोई संभावना नहीं
वेस्ट और सेंट्रल यूपी के साथ बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. यहां मौसम खुला रहेगा और धूप भी निकलेगी. बता दें कि पूर्वी यूपी में ठंड आने ही वाली है. हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में गिरावट आएगी. रात की हल्की ठंड तो पहले ही आ चुकी है, लेकिन अब दिन का तापमान भी गिरेगा. दिन और रात के तापमान में इन दिनों काफी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. दोनों समय में 10 से 15 डिग्री सेल्सियस का फर्क है.
प्रेमिका पर आया गुस्सा तो आधी रात में पेट्रोल डाल कर जला दिया, पीड़िता की हालत गंभीर
लोगों को बीमार कर सकता है तापमान का अंतर
दिन में जहां मैक्सिमम टेंपरेचर जहां 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. तापमान का यह फर्क स्वास्थ्य के लिए खराब माना जाता है. डॉक्टरों के अनुसार इससे लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है. सर्दी, खांसी, जुकाम, बदन दर्द और हल्के बुखार की समस्या आने वाले दिनों में और गहरा सकती है. क्योंकि जब तक ठंड पूरी तरीके से नहीं आ जाती तब तक तापमान का यह अंतर बढ़ता चला जाएगा.
WATCH LIVE TV