आजम खान से मुलाकात करने वालों का सिलसिला जारी, जेल में मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1164039

आजम खान से मुलाकात करने वालों का सिलसिला जारी, जेल में मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम

वहीं अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच आईं दूरी का अब दूसरी पार्टियां भी फायदा उठाने में लगी हुई हैं. आज  अब कांग्रेस भी आज़म खान (Azam Khan) को अपने पक्ष में करने में जुट गई है....

आजम खान से मुलाकात करने वालों का सिलसिला जारी, जेल में मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की नाराजगी की खबरों के बीच उनसे मुलाकात के लिए बड़े सियासी नेताओं के सीतापुर जेल पहुंचने का सिलसिला जारी है. कल सपा नेता रविदास मेहरौत्रा आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे. सपा के कद्दावर नेता आजम से मिलने वाले नेताओं में ताज़ा नाम कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का है.

लखनऊ के नामी कॉलेज की दो छात्राएं कोविड पॉजिटिव, दो दिन के लिए बंद ला मार्टिनियर, दिशा निर्देश जारी

सपा का प्रतिनिधि मंडल कल आया था जेल
आजम खान से मुलाकात करने के लिए कल भी सपा का प्रतिनिधि मंडल सीतापुर आया था. सपा नेता रविदास मेहरोत्रा समेत सपा प्रतिनिधि मंडल की आजम खान से मुलाकात नहीं हुई थी. रविदास मेहरोत्रा की ओर से कहा गया कि आजम खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिस कारण से उन्होंने मिलने से मना कर दिया. रविदास ने अंदेशा जताया कि जेल में आजम खान की हत्या हो सकती है. इससे  पहले शिवपाल यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की थी.

वहीं अखिलेश यादव और आज़म खान के बीच आईं दूरी का अब दूसरी पार्टियां भी फायदा उठाने में लगी हुई हैं. आज अब कांग्रेस भी आज़म खान (Azam Khan) को अपने पक्ष में करने में जुट गई है.

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 25 अप्रैल के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news