आरिफ इकबाल (Arif Iqbal) का कहना है कि जिस मामले में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे अली कि नामजदगी दिखाई जा रही है, उस दरमियान अली (Atiq Ahmed Son) वहां मौजूद ही नहीं था. लेकिन सरकार के इशारे पर अतीक के बेटे को जबरन अपराधी बनाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इकबाल का दावा है कि मौजूदा सरकार (UP Government) अतीक अहमद और उनके बेटे की लोकप्रियता को देखकर बौखलाई हुई है...
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अब माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के साथ ही माफ़िया विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के गुनाहों की तरफदारी में जुट गए हैं. मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लीगल सेल के पूर्वांचल प्रभारी आरिफ इकबाल ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार को सिर्फ ब्राह्मण और मुस्लिम ही अपराधी दिख रहे हैं. उनका आरोप है कि केवल अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और विजय मिश्रा जैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. जबकि दूसरे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके हाथों से पुस्तक का विमोचन कराया जा रहा है.
5 करोड़ की रंगदारी, हत्या की कोशिश और ऑफिस ढहाने के मामले में अतीक अहमद के बेटे की तलाश तेज
अतीक के बेटे को झूठे केस में फंसाया गया: आरिफ इकबाल
एआईएमआईएम नेता आरिफ इकबाल ने कहा है कि सूबे की मौजूदा सरकार में ब्राह्मणों और मुसलमानों को जबरन अपराधी बनाया जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जबकि राजा भैया, बृजेश सिंह, धनंजय सिंह और अभय सिंह जैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. वहीं एमआईएम इकबाल का आरोप है कि प्रयागराज में दो दिन पहले अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. उनका कहना है कि सरकार के इशारे पर जबरन AIMIM नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.
अतीक और बेटे की लोकप्रियता से बौखलाई सरकार: आरिफ इकबाल
इतना ही नहीं, आरिफ इकबाल का कहना है कि जिस मामले में अतीक अहमद के बेटे अली कि नामजदगी दिखाई जा रही है, उस दरमियान अली वहां मौजूद ही नहीं था. लेकिन सरकार के इशारे पर अतीक के बेटे को जबरन अपराधी बनाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इकबाल का दावा है कि मौजूदा सरकार अतीक अहमद और उनके बेटे की लोकप्रियता को देखकर बौखलाई हुई है. विपक्षी पार्टियों को भी अतीक अहमद और उनके बेटे की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं हो रही है, जिसके चलते झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.
AIMIM को नहीं करने दी जातीं रैलियों: आरिफ इकबाल
AIMIM नेता ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की बी-टीम कहा जाता है, इसके बावजूद हमारे खिलाफ कार्रवाई होती है. जबकि समाजवादी पार्टी या फिर दूसरे दल भारी भीड़ के साथ रैलियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. लेकिन, जब प्रयागराज में पिछले दिनों एआईएमआईएम की रैली आयोजित की गई, तो 100 से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा होने पर उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. ऐसे में आरिफ इकबाल आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन जबरिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है.
इस बात पर संघर्ष करने को तैयार AIMIM
आरिफ इकबाल का कहना है कि योगी आदित्यनाथ कहते हैं अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएंगे. लेकिन, पिछले दिनों टीईटी समेत दूसरे अपराधों के आरोपियों के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, अगर अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इस जगह होते या दूसरे मुस्लिम नाम आते, तो ऐसे घरों को चिन्हित कर उनके यहां बुलडोजर चलाकर सबका साथ सबका विकास का दावा किया जाता. उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह उत्पीड़न नहीं बंद होता है, तो मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी.
WATCH LIVE TV