अब लखनऊ वालों को किसी भी वैक्सीन के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लेकिन इस बात ने बढ़ाई टेंशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1036021

अब लखनऊ वालों को किसी भी वैक्सीन के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लेकिन इस बात ने बढ़ाई टेंशन

प्रदेश में कोरोना के नए वैरीएंट का मामला सामने आया है. इसे देखते हुए प्रशासन अब सैम्पलिंग में तेजी लाने की कोशिश में जुट गया है. इसके अलावा कोविड की दूसकी वैक्सीनेशन डोज को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से लगवाने की अपील की जा रही है. 

अब लखनऊ वालों को किसी भी वैक्सीन के लिए नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लेकिन इस बात ने बढ़ाई टेंशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर जोर दिया जा रहा है. जिसके चलते लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशन ने एक बड़ा ऐलान किया है. डीएम ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. यानी अब राजधानी के लोगों को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा. 

Anganwadi Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए यूपी आंगनबाड़ी केंद्रों में नौकरी का शानदार मौका! ये है लास्ट डेट

डीएम ने जारी किया अलर्ट
इस फैसले की सबसे बड़ी वजह यह है कि लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के नए वैरीएंट ने दस्तक दे दी है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. लखनऊ के डीएम ने कोरोना के नए वैरीएंट को लेकर शहर में अलर्ट जारी कर दिया है. इस नए संकट के कारण स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर सख्ती भी बढ़ा दी गई है. बता दें, लखनऊ में विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच और स्क्रीनिंग को बढ़ाया जाएगा. साथ ही विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को 15 दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में ही रहना होगा. 

Harivansh Rai Bachchan Birthday: कविता के महासागर के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ीं कुछ रोचक बातें

नए वैरीएंट के चलते एक्टिव मोड में स्वास्थ्य विभाग
प्रदेश में कोरोना के नए वैरीएंट का मामला सामने आया है. इसे देखते हुए प्रशासन अब सैम्पलिंग में तेजी लाने की कोशिश में जुट गया है. इसके अलावा कोविड की दूसकी वैक्सीनेशन डोज को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों से लगवाने की अपील की जा रही है. रोजाना शहर में सैम्पलिंग करवाई जायेगी, साथ ही अब वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को भी खत्म कर दिया है, ताकि लोग आसानी से वैक्सीन सेंटर जाकर वैक्सीन लगवा सके. 

इसके साथ ही आम जनता को जागरुक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, क्योंकि अगर कोविड की तीसरी लहर आई तो कम वैक्सीनशन होने की वजह से संक्रमण दर तेजी से बढ़ सकता है. इसलिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ सैम्पलिंग को भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.

योगी सरकार की योजना: यूपीवासियों को अब बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री में मिलेगा इलाज, करना होगा ये काम

दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों की होगी जांच
इसके साथ ही आगरा में तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. नए वैरीअंट के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका, हांगकांग, सहित दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी.

UP के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बड़े काम की खबर, सीएम योगी ने दी महंगाई भत्ते की सौगात

बड़े संस्थानों को भेजा गया पत्र
पर्यटकों की मॉनिटरिंग करने के लिए विभाग होटल को संचालकों को पत्र जारी कर रहा है. इन देशों से आने वाले पर्यटकों की होटल संचालकों को तत्काल जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जानकारी नहीं देने पर होटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news