शनिवार को अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैदर अली के लिए चुनाव प्रचार करने रामपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने हैदर अली के चुनाव जीतने का दावा किया है.
Trending Photos
रामपुर: रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट पर बीजेपी और अपना दल (एस) गठबंधन से प्रत्याशी हैदर अली मैदान में उतरे हैं. वह सपा के प्रत्याशी और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. इसी बीच शनिवार को अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैदर अली के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहां उन्होंने हैदर अली के चुनाव जीतने का दावा किया है. बता दें कि 2014 के बाद पहली बार बीजेपी गठबंधन ने किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है.
"मेरी पार्टी अल्पसंख्यों को अलग नजर से नहीं देखती"
इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा,"हैदर को मजहब की नजर से क्यों देखा जा रहा है? हैदर यूपी के बेटे हैं. ऐसे प्रत्याशी को मौका मिलने चाहिए और वो जीतेंगे. मेरी पार्टी अल्पसंख्यों को किसी अलग नजर से नहीं देखती है. जो भी योग्य होगा, हम उसको मौका देंगे." उन्होंने आगे कहा कि "अपना दल ने पहले भी अल्पसंख्यक समाज के योग्य प्रत्याशियों को मौका दिया है. चुनाव का वक्त है. वो अपनी ताकत लगाएंगे, हम अपनी ताकत लगाएंगे. स्वार में बदलाव होने जा रहा है."
'सपा सरकार में रहा गुंडों और माफिया का राज, नहीं आने देना है सत्ता में'- मायावती
नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं हैदर
हैदर अली कांग्रेस नेता नवाब काजिम अली खान के बेटे हैं. काजिम 2017 में स्वार सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें अब्दुल्ला आजम से हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि इस बार कांग्रेस ने हैदर अली को स्वार सीट से टिकट दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना दल (एस) जॉइन कर ली. सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खान और 'रामपुर के नवाब' परिवार से पुरानी अदावत है. दोनों परिवार कई चुनावों में एक-दूसरे का मुकाबला कर चुके हैं.
रामपुर में वोटिंग कब?
रामपुर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश (West UP) के 9 जिलों में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होगा. जिनमें, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर शामिल हैं. दूसरे चरण में 55 सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवे चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में 3 मार्च और सातवें चरण में 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.
BJP ने जारी की नई सूची, जहूराबाद सीट पर ओपी राजभर के सामने इस प्रत्याशी को उतारा
WATCH LIVE TV