Barabanki news: बाराबंकी दौरे के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) के जरिए सबको साथ लेकर चलेगी और भाजपा को रोकेगी. उन्होंने कहा कि यही पीडीए 2024 में एनडीए को उड़ा देगा.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने अपने बाराबंकी दौरे के दौरान कहा कि सपा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) के जरिए सबको साथ लेकर चलेगी और भाजपा को रोकेगी. उन्होंने कहा कि यही पीडीए 2024 में एनडीए को उड़ा देगा. सपाइयों ने इस बार तय किया है कि 80 हराओ और भाजपा को हटाओ.
पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यह भाजपा को शिगूफा लगता है तो वह इस बात का जवाब दें कि उनके मंत्रिमंडल में इनकी संख्या कितनी है. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में पीडीए की संख्या कितनी है, जो सरकारी भर्तियां हुई है भाजपा उसमें पीडीए की संख्या बताए. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस पीडीए को भाजपा नजरअंदाज कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कर रही है जबकि वह जिला अस्पताल तक दुरुस्त नहीं करवा पाई है. उन्होंने कहा कि यूपी का लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है. पुलिस खुद चोरियां और लूट कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात इसलिए कर रही है क्योंकि बाकी मोर्चा पर वह फेल है. इसलिए वह जनता का ध्यान भटकना चाहती है.
महागठबंधन को लेकर कही ये बात
महागठबंधन के नेताओं में एक राय ना बनने को लेकर भी अखिलेश यादव ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग विचार और सुझाव आते हैं. हम लोगों की पूरी कोशिश रहेगी कि महागठबंधन में ज्यादा से ज्यादा दल एक साथ आएं. वहीं महागठबंधन का दूल्हा कौन होगा, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि चेहरा हम लोग मिल बैठकर तय कर ले कर लेंगे.
बसपा प्रमुख पर साधा निशाना
मायावती पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके ट्वीट कभी-कभी इस बात का एहसास दिलाते हैं कि वह भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली हैं. भाजपा समाज को बांटने, भाईचारा खत्म करने और नफरत फैलाने का काम करती है. भाजपा की सरकार केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.