Barabanki News: बथुआ बीनते समय खा लिया जेट्रोफा का फल, बड़े और बच्चों समेत दर्जनभर लोग बीमार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1454797

Barabanki News: बथुआ बीनते समय खा लिया जेट्रोफा का फल, बड़े और बच्चों समेत दर्जनभर लोग बीमार

Barabanki News:जेट्रोफा के फल खाते ही सभी की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. आलम यह था कि सभी को भयंकर पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई.

Barabanki News: बथुआ बीनते समय खा लिया जेट्रोफा का फल, बड़े और बच्चों समेत दर्जनभर लोग बीमार

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गांव के कई बच्चों और बड़ों ने जेट्रोफा फल खा लिया. जेट्रोफा फल खाने के थोड़ी ही देर के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. सभी लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. हालत इतनी बिगड़ी सभी को इलाज के लिये स्थानीय सीएचसी भिजवाया गया, लेकिन वहां हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने सभी को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

जेट्रोफा के फल खाते ही हालत बिगड़ी 
यह पूरा मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली का पुरवा गांव का है, जहां बड़ों और बच्चों को मिलाकर करीब एक दर्जन लोग गांव के ही खेत में बथुआ बीनने गये हुए थे. उसी दौरान इन सभी लोगों ने वहां लगे पेड़ से जेट्रोफा के फल खा लिए. जेट्रोफा के फल खाते ही सभी की हालत धीरे-धीरे बिगड़ने लगी. आलम यह था कि सभी को भयंकर पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई. हालत इतनी बिगड़ी कि परिजनों ने सभी को इलाज के लिये स्थानीय सीएचसी में एडमिट करवाया, लेकिन वहां पर हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने सभी को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है. कई लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

 बीमार लोगों के परिजनों के मुताबिक सभी लोग गांव में बथुआ बीनने गये थे. वहीं, पर उन्होंने यह फल खा लिया. इसके चलते सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हालत खराब होते ही सभी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि गांव के करीब एक दर्जन लोग बीमार हुए हैं. उनमें बच्चे और बड़े दोनों शामिल हैं. 

WATCH: किसानों का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ करती है यूपी सरकार, जानें किसान कर्ज माफी योजना का कैसे उठाएं लाभ

Trending news