अगले 25-30 साल तक नहीं आएगी अखिलेश सरकार, यूपी ने खूब देखा है सपा का गुंडाराज-कांता कर्दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1060964

अगले 25-30 साल तक नहीं आएगी अखिलेश सरकार, यूपी ने खूब देखा है सपा का गुंडाराज-कांता कर्दम

महंगाई कुछ भी नहीं है यह सिर्फ कहने की बातें हैं. वहीं प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनका ढकोसला है...कांता कर्दम ने कहा..... 

अगले 25-30 साल तक नहीं आएगी अखिलेश सरकार, यूपी ने खूब देखा है सपा का गुंडाराज-कांता कर्दम

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई जिले (Hardai) में विधानसभा कार्यकर्ता कार्यशाला में शिरकत करने पहुंची भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) की प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कांता कर्दम (Kanta Kardam) ने महंगाई को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि महंगाई कुछ भी नहीं है यह सिर्फ कहने की बातें हैं. वहीं प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनका ढकोसला है. आजादी के बाद लंबे समय तक उनकी सरकार रही लेकिन उन्होंने महिलाओं को कुछ नहीं दिया. 

आज चौथी बार मेरठ आएंगे PM Modi, 1857 के क्रांतिवीरों को करेंगे नमन, इस यूनिवर्सिटी का होगा शिलान्यास

योगी जी ने प्रदेश को बनाया उत्तर प्रदेश
अखिलेश यादव पर हमलावर भाजपा सांसद ने कहा योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया और गुंडों को सही जगह पहुंचाया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद ने मुस्लिम महिलाओं की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा योजनाओं के लाभ लेने के मामले में मुस्लिम महिलाएं तारीफ-ए-काबिल है. योजना का लाभ लेने की बारी आती है तो लंबी-लंबी लाइन लगाती हैं जबकि हिंदू संकोच करता है.

महंगाई कुछ भी नहीं है सिर्फ बातें हैं-कांता कर्दम
उन्होंने कहा कि महंगाई कुछ भी नहीं है सिर्फ बातें हैं, करने के लिए महंगाई बिल्कुल भी नहीं है. हमारे देश की आबादी आप देखिए लगातार बढ़ती जा रही है. हमारी आबादी इतनी बढ़ रही है सबके लिए खाना भी चाहिए और सब चीज चाहिए. आप देखिए कि कोई रेट नहीं बढ़ा और सब चीजें उनकी टाइम से मुहैया हो रही हैं. कोई दिक्कत नहीं है. आज सबको फ्री राशन दिया जा रहा है. 

प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे पर कही ये बात
भाजपा की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर कहा कि वह कुछ भी नारा दें कुछ भी घोषणा करें. सब जानते हैं कि आजादी के बाद उन्हीं की सरकार थी. केंद्र में कभी भी उन्होंने ना तो लड़की हूं लड़ सकती हूं जो भी है यह कोई भी घोषणा कर रही हैं, उनको पता है कि यहां उनका कुछ नहीं है. जनता सब समझती हैं यह सब ढकोसला बाजी है. महिलाओं के उत्थान के लिए महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उन्होंने कौन से ऐसे काम किए हैं.
 
अखिलेश पर साधा निशाना
उन्होंने अखिलेश यादव के 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और सिंचाई मुफ्त के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार का आज का सपना देख रहे हैं. 25-30 साल तक मैं आपको बोलकर जा रही हूं उनकी सरकार आने वाली नहीं है. उनका जो गुंडाराज था सब ने देखा है. यहां गुंडाराज जंगलराज था इसको समाप्त करने का काम योगी जी ने किया.आज यूपी गुंडों से मुक्त है. गुंडे को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम योगी जी ने किया है.

बीजेपी ने किया है काम
आज देखिए गांव-गांव तक पहुंच रही है शौचालय गांव गांव में बने घर घर में बने हैं, घर प्रधानमंत्री आवास चाहे शहरों में जाकर देख लो गांव में उनके पक्के मकान बने हैं. योजनाएं लगातार चल रही है. अगर अभी गिनाएं तो घंटों लग जाएंगे.

कहीं चाचा शिवपाल तो कहीं आजम खान लेते थे फैसले, मुख्यमंत्री होते हुए भी 'बेचारे' थे अखिलेश यादव-रामबाबू हरित 

दहेज उत्पीड़न के आरोपी राहुल गांधी को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-अंतिम विकल्प होना चाहिए गिरफ्तारी

WATCH LIVE TV

Trending news