Raebareli News : रायबरेली में लव जिहाद का मामला, शैलेन्द्र बनकर जमील ने रचा था प्रेमजाल, कोर्ट मैरेज के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि युवती के होश उड़ गए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1748469

Raebareli News : रायबरेली में लव जिहाद का मामला, शैलेन्द्र बनकर जमील ने रचा था प्रेमजाल, कोर्ट मैरेज के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि युवती के होश उड़ गए

Raebareli News : रायबरेली में लव जिहाद का एक मामला सामने आया, जहां एक युवती को धोखे में रखकर नाम बदले हुए शख्स ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. युवती को जब इस बारे में बता चला तो उसके होश उड़ गए.

Raebareli News

सईद हुसैन अख्तर / रायबरेली : रायबरेली में लव जिहाद का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक पर नाम बदलकर एक हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जमील नाम का युवक शैलेन्द्र बनकर एक हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाए हुए था. लेकिन जब युवक की हकीकत खुली तो लड़की के होश उड़ गए.

कोर्ट मैरेज के दौरान खुली पोल 
दरअसल, जब कोर्ट मैरेज का समय आया और आधार कार्ड दिखाने की बारी आए तो लड़की को बता चला कि लड़के का असल नाम शैलेन्द्र नहीं बल्कि जमील है. युवती उस समय तो चुप रही लेकिन किसी तरह जमील के चंगुल से छूटकर अपने परिजनों के पास पहुंची और उन्हें पूरी बात बताई. 

आधार कार्ड से खुली पोल 
मामला मिल एरिया थाना इलाके का है जहां पर एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती का बोलेरो चालक से प्रेम संबंध चलने लगा. बोलेरो चालक ने अपना नाम शैलेन्द्र बताया था। शैलेन्द्र नाम का यह युवक अक्सर युवती को बोलेरो पर बैठा कर ले जाता, दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे. युवती ने शैलेन्द्र पर विवाह का दबाव बनाया तो वह कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हो गया और उसे कचहरी लेकर गया. यहां फॉर्म भरते समय उसने आधार कार्ड पर लिखे नाम के अनुसार जमील पुत्र गफ्फार भरा. जिस पर युवती के पैरों तले जमीन सरक गई.

जांच में जुटी पुलिस 
जब युवती ने इस बात का विरोध किया तो शैलेन्द्र बने जमील ने उसे धमकी दी और बोलेरो पर बैठाकर घण्टाघर स्थित एक कमरे में ले गया. जहां से मौका पाकर युवती भाग निकली. पैदल ही युवती अपने गांव पहुंची और परिजनों को पूरी बात से अवगत कराया. हिन्दू युवती अगले दिन परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी होते ही तुरंत एसओ मिल एरिया को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया. मिल एरिया इंस्पेक्टर संजय कुमार ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच फिलहाल शुरू कर दी है.

और पढ़ें- Petrol Diesel Price 22 June 2023: यूपी में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कितना हुआ बदलाव, आपके शहर में ईंधन के क्या है दाम, जानिए

और पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में बारिश की दस्तक ने दिलाई भीषण गर्मी से राहत, 23, 24 और 25 जून को ऐसा रहेगा मौसम का हाल

WATCH: Gangotri Dham: मुस्लिम युवक साधु का भेष धर पहुंचा गंगोत्री धाम, पहचान जाहिर होने पर लोगों ने कर दी पिटाई 

Trending news