मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मंगलवार (9 अक्टूबर) को बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर (Shahjahanpur) दौरे पर हैं. जहां पर सीएम योगी विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सरकार के काम के बारे में बताएंगे.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मंगलवार (9 अक्टूबर) को बरेली मंडल के बदायूं और शाहजहांपुर (Shahjahanpur) दौरे पर हैं. जहां पर सीएम योगी विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सरकार के काम के बारे में बताएंगे. वह रूहेलखंड की जमीन से विपक्षी पार्टियों पर सियासी वार भी कर सकते हैं. योगी बदायूं और शाहजहांपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
ये पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी का बदायूं में कार्यक्रम
सीएम आदित्यनाथ का शाहजहांपुर में कार्यक्रम
4.30 बजे- आगमन,लखनऊ
लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव-2021 का शुभारंभ, शाम 7.30 बजे
स्थान पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन,बीरबल साहनी मार्ग,गोमती तट
सुरक्षा घेरा होगा मजबूत
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीएम का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा.चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा. सीएम की सुरक्षा के लिए जनसभा स्थल से लेकर हैलीपेड तक चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया गया है.
सोमवार को आजम के गढ़ में थे योगी
रामपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ. इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने रामपुर की 5 विधानसभाओं में करीब 63 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने बगैर नाम लिए आजम खान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने रामपुर की विरासत को खत्म करने का प्रयास किया.
'महोत्सव' के रूप में मनाया जाएगा उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस, जानें क्या है सरकार की प्लानिंग?
WATCH LIVE TV