महाविद्यालय की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा 21 मई 2018 को रखी गई थी. बता दें करीब 30 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से महाविद्यालय का निर्माण किया गया है.
Trending Photos
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के नाम पर जंगल कौड़िया में बने राजकीय महाविद्यालय का बुधवार को लोकार्पण किया है. साथ ही साथ परिसर में स्थापित महंत अवैद्यनाथ की कांस्य प्रतिमा का भी अनावरण किया है. इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार भी मौजूद रहीं.
2018 में रखी गई थी महाविद्यालय की आधारशिला
महाविद्यालय की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा 21 मई 2018 को रखी गई थी. बता दें करीब 30 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से महाविद्यालय का निर्माण किया गया है. ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ क्योंकि पांच बार तत्कालीन विधानसभा क्षेत्र मानीराम के विधायक रहे हैं और जंगल कौड़िया विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख केंद्र रहा है, इसलिए इस क्षेत्र के लोगों में उनके प्रति अपार श्रद्धा है.
इस वर्ष से शुरू होंगी कक्षाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार इसी साल से महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. यह महाविद्यालय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबध है. इससे कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाओं के संचालन को पूरी तरह से मंजूरी मिल चुकी है. तीनों संकाय में 400 से अधिक विद्यार्थियों का प्रवेश भी सुनिश्चित हो चुका है. प्रवेश प्रक्रिया का काम अभी जारी है.
महाविद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों की तैनाती हो चुकी है. 14 कमरों का यह महाविद्यालय लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, और प्रेक्षागृह से युक्त है. साथ ही छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल भी बनाए गए है.
चिकित्सा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा गोरखपुर-सीएम योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गोरखपुर चिकित्सा और स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा है. प्रधानमंत्री के अनुकंपा से 2016 में गोरखपुर के एम्स मिला जिसका कार्य पूरा हो चुका है. अगले महीने प्रधानमंत्री के कर कमलों से इसका उद्घाटन होगा. साथ ही खाद कारखाने का भी लोकार्पण किया जाएगा. किसानों को समय पर खाद मिलेगी और नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
भारतीय जनता पार्टी ने खोला विकास का रास्ता- सीएम योगी
संबोधन में सीएम आगे कहते हैं कि गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है, सैनिक स्कूल बन रहा है. जो विकास अब तक बंद था उस विकास का रास्ता भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खोला है. जब विकास आगे बढ़ता है तो प्रत्येक नागरिक के जीवन में भी परिवर्तन लाता है. आज हर जगह फ्री बिजली, फ्री राशन मिल रहा है सरकारे पहले भी थी लेकिन भाइयों बहनों 2014 के बाद लोगों ने बदलते हुए भारत को देखा है.
शासन की हर योजना गरीब को मिल रही है. प्रधानमंत्री आवास, शौचालय और अब किसानों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में पैसे मिल जाते हैं. यह बदला हुआ उत्तर प्रदेश है पहले त्योहार आते थे तो कर्फ्यू लग जाता था, आज शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जा रहे हैं. जब सच्ची नियति से कार्य होता है तो परिणाम भी देता है और इसमें ईश्वर भी मदद करता है.
LIVE TV