अलीगढ़: खाना देने में हुई देरी तो शराबी पति ने पत्नी के सीने में दाग दी गोली, महिला की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1245294

अलीगढ़: खाना देने में हुई देरी तो शराबी पति ने पत्नी के सीने में दाग दी गोली, महिला की हालत गंभीर

नसीमा ने बताया कि शादी के बाद से ही पति आए दिन मेरे साथ बदसलूकी करता था. इसका विरोध करने पर पति असलम मारपीट करता था....

अलीगढ़: खाना देने में हुई देरी तो शराबी पति ने पत्नी के सीने में दाग दी गोली, महिला की हालत गंभीर

प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर खाना ना देने पर शराबी पति ने पत्नी को को गाली मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति को मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आनन-फानन में महिला को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. महिला के परिजनों ने थाने में आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है.  

क्या है पूरा मामला? 
मामला सिविल लाइन थाना इलाके के हाथी डूबा गोश्त वाली गली का है. यहां की रहने वाली नसीमा ने बताया कि शादी के बाद से ही पति आए दिन मेरे साथ बदसलूकी करता था. इसका विरोध करने पर पति असलम मारपीट करता था. इसी दौरान पति छत के ऊपरी मंजिल पर बैठकर शराब पी रहा था. शराब पीने के बाद पति नीचे उतर कर आया और मेरे से खाना मांगने लगा, जैसे ही मैं खाना देने के लिए जा रही थी. इस दौरान पति ने सबसे पहले कुकर में लात मारने के बाद गिरा दिया.इसके बाद कमरे से असलाहा लेकर आया और गोली मार दी. घटना के वक्त मेरे दोनों बच्चे भी साथ में खड़े हुए थे. इस दौरान दोनों बच्चे भी बाल-बाल बच गए.

महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है
महिला ने आगे बताया कि फायरिंग की आवाज होते ही घर में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है और आरोपी पति घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी स्वेताभ पांडे  के अलावा थाना अध्यक्ष प्रवेश कुमार राणा भी मौके पर पहुंच गए, फिलहाल महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है. महिला के सीने में गोली लगी है. घायल महिला के बताए अनुसार घटना की वजह मामूली सा विवाद यानी खाना ना देना बताया जा रहा है.

क्या कहना है पुलिस का? 
पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्राधिकारी स्वेताभ पांडे का कहना है की एक महिला को गोली मारी गई थी. महिला के परिवार की तहरीर पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news