CSK vs SRH Head To Head: चेपॉक में SRH पर भारी पड़ती है सीएसके, देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1662024

CSK vs SRH Head To Head: चेपॉक में SRH पर भारी पड़ती है सीएसके, देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK  vs SRH Head To Head: चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. SRH के खिलाफ इस मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी डिटेल और दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

CSK  vs SRH Head To Head: चेपॉक में SRH पर भारी पड़ती है सीएसके, देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK  vs SRH Head To Head: चेपॉक के मैदान पर आज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. SRH के खिलाफ इस मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी डिटेल और दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की डिटेल
मैच टॉस समय - शाम 7 बजे
मैच शुरू होने का समय - शाम 7.30 बजे
वेन्यू - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - जियो सिनेमा एप, वेबसाइट 

IPL 2023 में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
सीएसके और SRH ने स इस सीजन अब तक 5-5 मैच खेले हैं. जिसमें CSK 3 जीत और दो में हार के साथ 6 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक लेकर टेबल में नौवें नंबर पर है. 

CSK  vs SRH के आंकड़े 
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल में 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 14 में बाजी सीएसके के हाथ लगी है जबकि 5 मैच में ही हैदराबाद की टीम जीत दर्ज कर पाई है. दोनों टीम 2022 में आखिरी बार भिड़ी थीं, जहां CSK ने 13 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी. 

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग-11 
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह. 

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11 
हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/आदिल राशिद , मयंक मारकंडे

सनराइजर्स हैदराबाद टीम
एडन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी,, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन, अनमोलप्रीत सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह, महीश पथिराना, सिमरजीत सिंह , प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला. 

Trending news