जाको राखे साईंया मार सके ना कोय: गर्भवती महिला को डंपर ने रौंदा, तो पेट से बाहर आ गया बच्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1266599

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय: गर्भवती महिला को डंपर ने रौंदा, तो पेट से बाहर आ गया बच्चा

‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’, आज बिल्कुल यही लाइन चरितार्थ होती दिखी. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि गर्भवती महिला के गर्भ से शिशु बाहर आ गया उसके गर्भ से शिशु बाहर आ गया.

जाको राखे साईंया मार सके ना कोय: गर्भवती महिला को डंपर ने रौंदा, तो पेट से बाहर आ गया बच्चा

फिरोजाबाद: ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’, आज बिल्कुल यही लाइन चरितार्थ होती दिखी. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयावह था कि गर्भवती महिला के गर्भ से शिशु बाहर आ गया उसके गर्भ से शिशु बाहर आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. 

गर्भ से बाहर आ गया शिशु
हादसा फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में हुआ, जिसे देखकर लोगों का कलेजा कांप गया. नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा के पास बालू से भरे डंपर ने गर्भवती महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके पेट में पल रहा शिशु बाहर निकल आया. नवजात शिशु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बालिका है. वह सही सलामत बताई गई है.

पत्नी को मायके लेकर जा रहा था पति 
जानकारी के मुताबिक आगरा के धनौली निवासी रामू की पत्नी कामिनी (26) करीब आठ महीने की गर्भवती थी. वह उसे लेकर बाइक से फिरोजाबाद के कोटला फरिहा जा रहा था. कोटला फरिहा में कामिनी का मायका है. थाना नारखी क्षेत्र के गांव बरतरा के पास गलत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में रामू की बाइक अनियंत्रित हो गई.बाइक पर पीछे बैठी कामिनी गिर गई. इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू भरे डंपर ने कामिनी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोंडा के जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार बन गए टीचर, बच्चों से पूछा 9 से 12 का पहाड़ा

 

शिशु को खरोंच तक नहीं आई
नवजात शिशु को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद कामिनी के पति का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना में जहां मां की जान चली गई, वहीं, उसके नवजात शिशु को खरोंच तक नहीं आई है. अबोध को देखकर लोगों का कहना था कि 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय'.फिलहाल उसका उपचार चल रहा है.

WATCH VIRAL VIDEO: बॉलीवुड गाने पर लाल साड़ी में महिला ने किया ऐसा डांस, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ!

 

 

 

Trending news