Forest Inspector Recruitment: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, वन दारोगा भर्ती जल्द होगी शुरू, योगी सरकार बदलेगी नियमावली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1019769

Forest Inspector Recruitment: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, वन दारोगा भर्ती जल्द होगी शुरू, योगी सरकार बदलेगी नियमावली

वन दारोगा भर्ती में अब केवल विज्ञान क्षेत्र के स्नातक युवाओं की ही भर्ती होगी. भर्ती के बाद छह माह की ट्रेनिंग (Six months training) भी लेनी होगी.

Forest Inspector Recruitment: यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, वन दारोगा भर्ती जल्द होगी शुरू, योगी सरकार बदलेगी नियमावली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वन दारोगाओं की भर्ती (Forest Inspector Recruitment) का रास्ता जल्द ही साफ होने जा रहा है. यह भर्ती लंबे समय से नियमावली (lack of rules) के अभाव में अटकी हुई थी, पर अब योगी सरकार (Yogi government) अधीनस्थ वन सेवा (उप क्षेत्रीय वन अधिकारी/ वन दारोगा) नियमावली में संशोधन करने जा रही है, जिससे इन भर्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा. इस संशोधन के बाद कम से कम 500 पदों पर भर्ती हो सकेगी. कार्मिक विभाग की संशोधित नियमावली कैबिनेट में पेश की जाएगी. उसके बाद यह प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

यूपी के चार अर्जुनों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, विशेष-सौरभ-दीप्ति-दिव्या को यूपीवासी दे रहे लख-लख बधाइयां

अब केवल साइंस ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को ही मौका
ज़ी मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार नियमावली में संशोधन करके अब केवल  साइंस ग्रेजुएट  (science graduate) अभ्यर्थियों की ही वन दरोगा के पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे पहले इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता साइंस से इंटरमीडिएट मांगी जाती थी. वर्तमान में कुल स्वीकृत पद 2338 हैं जिनमें से 50 परसेंट डायरेक्ट भर्ती और 50 पर्सेंट वनरक्षक से पदोन्नति के हैं. भर्ती के बाद छह माह की ट्रेनिंग (Six months training) भी लेनी होगी.

Ration Card: राशन खरीदने के अलावा भी कई जगह होती है इस कार्ड की जरूरत, मिल सकते हैं लाभ

महिलाओं की भर्ती होगी आसान
इस नियमावली में महिलाओं के लिए भी कुछ खास चीजें रहेंगी. महिला वन दरोगा की भर्ती के प्रावधान आसान होंगे. रिटन एग्जाम के अलावा इसके लिए अप्लाई करने वाली महिलाओं को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करके दिखाना होगी, जबकि पुरुषों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी. सरकार के इस कदम की जानकारी मिलने से सहायक वन कर्मचारी संघ के सदस्य भी आशान्वित हैं उनका मानना है कि यह भर्तियां होने से विभागीय कामकाज पहले से आसान होगा. महिला अभ्यर्थियों की भर्ती के बाद छापे आदि की कार्यवाही में आ रही कुछ मुश्किलें काफी हद तक आसान होंगी.

WATCH LIVE TV

Trending news