कॉन्वेंट स्कूल की बराबरी कर सकेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई ये रणनीति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1215168

कॉन्वेंट स्कूल की बराबरी कर सकेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई ये रणनीति

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधि भी स्कूलों को गोद लेंगे. इन स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही कायाकल्प के तहत अपनी सहभागिता निभाएंगे.

कॉन्वेंट स्कूल की बराबरी कर सकेंगे परिषदीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग ने बनाई ये रणनीति

गाजीपुर: कॉन्वेंट स्कूलों से दो-दो हाथ करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई रणनीति बनाई है. रणनीति के तहत जनपद के 101 स्कूलों को चयनित किया गया है. जिसे जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिया जाएगा. अधिकारी और जनप्रतिनिधि इन विद्यालयों को गोद लेकर इनके सुंदरीकरण से लेकर हर तरह के विकास के कार्य कराने का काम करेंगे. ताकि आने वाले समय में बेसिक शिक्षा विभाग जन सहभागिता के तहत कॉन्वेंट स्कूलों से बराबरी कर सकें. 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधि भी स्कूलों को गोद लेंगे. इन स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही कायाकल्प के तहत अपनी सहभागिता निभाएंगे. इसके साथ ही इन विद्यालयों में जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी लगातार समय-समय विजिट कर इन स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने का काम करेंगे. 

IRCTC Tour Package: अब एक ही किराए में रामलला की नगरी के साथ घूमें काशी और संगम नगरी

उन्होंने आगे बताया कि मिशन प्रेरणा के तहत बच्चों के अंदर शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. गोद लेने वाले स्कूलों में जो भी कमियां होगी उसका निवारण जनप्रतिनिधि और अधिकारी की देखरेख में किया जाएगा. 

AIMPLB की अपील, कोई भी मौलाना और इस्लाम के जानकार TV डिबेट में ना लें भाग

WATCH LIVE TV

Trending news