IND vs AUS 3rd ODI Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. जो टीम तीसरे मैच में जीत दर्ज करेगी, वह ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. तीसरे वनडे में भारतीय टीम क्या उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगी या कोई बदलाव होगा.
Trending Photos
IND vs AUS 3rd ODI Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे वनडे मैचों की सीरीज जारी है. पहले मैच में जहां बाजी टीम इंडिया के हाथ लगी थी. वहीं दूसरे मैच में कंगारू टीम ने पलटवार करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. जो भी टीम तीसरे मैच में जीत दर्ज करेगी, वह ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी. तीसरे वनडे में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. जानिए इस मैच से जुड़ी सभी अपडेट्स.
फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
पहले दो मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ था. पहले वनडे में 188 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे. हालात यह थी 83 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. किशन, गिल, कोहली और सूर्यकुमार यादव मिलकर महज 27 रन बना पाए थे. यही सिलसिला दूसरे वनडे में भी जारी रहा. पूरी टीम महज 117 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया टीम ने मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.
क्या तीसरे वनडे से आउट होंगे सूर्या?
पहले दो वनडे मैच में खाता भी नहीं खोल पाने वाले सूर्यकुमार यादव को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, उनकी परफॉर्मेंस और टेक्निक पर भी सवाल उठाए हैं. यहां तक की उनको तीसरे वनडे में शामिल करने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.लोग उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल करने की बात कह रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि सूर्या टैलेंटेड प्लेयर हैं, उनको मैनेजमेंट चांस देगा. इसलिए इसकी पूरी संभावना है कि सूर्या तीसरे वनडे में भी खेलते हुए नजर आएंगे.
क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.