Northern Railway News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 के शुभ अवसर पर उत्तर रेलवे ने अपने यात्रियों को सुविधा देते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस को विस्तार देने का फैसला किया. कृष्ण जन्माष्टमी पर यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे लाभ होगा.
Trending Photos
New Delhi Agra Cantt Intercity News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों (Passengers) की सहूलियतों को देखते हुए समय-समय पर कई सुविधाएं लेकर आती रहती है. इससे यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में सुगमता होती है. रेलवे द्वारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस व दैनिक यात्रियों के लिए संचालित ट्रेनों में दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
इंटरसिटी एक्सप्रेस को मिलेगा ग्वालियर तक विस्तार
इसी क्रम में नॉर्दर्न रेलवे ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) पर एक ऐलान किया है. दरअसल, इस शुभ अवसर पर रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस(Intercity Express) को ग्वालियर तक विस्तार देने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को 18 से 21 अगस्त तक ग्वालियर तक/से अस्थायी तौर पर यात्रा विस्तार दिया जा रहा है.
21 अगस्त तक अस्थायी तौर पर यात्रा विस्तार
जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक गाड़ी नंबर 14211/14212 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 18 अगस्त से 21 अगस्त तक अस्थायी तौर पर ग्वालियर तक/से यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है. 14212 नई दिल्ली–आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस आगरा कैंट से रात 09:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11:40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वापसी दिशा में 14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ग्वालियर से मध्यरात्रि 1 बजे प्रस्थान कर उसी दिन तड़के 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंचकर सुबह 6 बजे आगरा कैंट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. जानकारी के मुताबिक ट्रेन इस रूट पर धौलपुर और मुरैना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
19 व 21 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
इसके अलावा रेलवे ने गोरखपुर से जम्मू तवी के लिए 19 और 21 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 19 अगस्त को चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 05057 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 21 अगस्त को सुबह 10:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.50 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
WATCH LIVE TV