Amethi : यूपी में उलेमाओं का नया फतवा, डीजे बजा तो न निकाह पढ़ेंगे न फातिहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1976122

Amethi : यूपी में उलेमाओं का नया फतवा, डीजे बजा तो न निकाह पढ़ेंगे न फातिहा

UP News: अमेठी में उलेमाओं ने एक ऐसा फतवा जारी किया है, जिसे लेकर विवाद बढ़ सकता है. दरअसल उलेमाओं ने फतवे में कहा है कि मौलवी अब उन बारातों में निकाह नहीं कराएंगे जहां डीजे बजता है.

Amethi : यूपी में उलेमाओं का नया फतवा, डीजे बजा तो न निकाह पढ़ेंगे न फातिहा

अमेठी : यूपी के मौलानों ने एक अजीबोगरीब फतवा जारी किया है. फतवा जारी करते हुए मौलवियों ने कहा है कि ''अगर बारात में हुआ डीजे या साउंड तो निकाह नहीं कराएंगे. फतवा न मानने वाले के अंतिम संस्कार में भी नही होंगे शामिल. फतवे में शादी समारोह में गाजे बाजे नाच गाने में पर पाबंदी लगाई गई है.सभी उलमा के मौलानाओं ने मिलकर फतवा जारी किया है. बताया जा रहा है कि अमेठी के तिलोई में उलमाओ की बैठक आयोजित हुई थी.

 

Trending news