Jewar Airport : 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पूरा होगा जेवर एयरपोर्ट, 5 बड़े कदमों का ऐलान
Advertisement

Jewar Airport : 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले पूरा होगा जेवर एयरपोर्ट, 5 बड़े कदमों का ऐलान

Jewar Airport : गौतमबुद्ध नगर के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय से पहले पूरा होगा 

Jewar Airport

Jewar Airport Noida : नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के पहले ही चालू हो जाएगा और एय़रलाइन कंपनियां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights) भरती नजर आएंगी. समय से पहले हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 5 गुना ज्यादा मजदूरों, तकनीकी स्टॉफ और प्रशिक्षित कर्मियों को लगाने का फैसला किया गया है. जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण पूरा होते ही यहां से हर माह 10 लाख के करीब हवाई यात्री (Air Passengers) सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. टर्मिनल निर्माण के साथ हाईवे प्रोजेक्ट पूरा करने की स्पीड बढ़ाने जैसे 5 कदम उठाए गए हैं. एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि.के शीर्ष अधिकारियों ने दो दिन पहले ही परियोजना की समीक्षा की. 

Kanpur Railway Station : कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज रेलवे स्टेशन 5 स्टार होटल जैसा बनेगा, 724 करोड़ का टेंडर तय होगा

गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट का पहला फेज 1334 हेक्टेयर में विकसित किया जा रहा है. जबकि पूरा हवाई अड्डा चार चरणों में पूरा होगा. स्विट्जरलैंड की Flughafen ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी नाम की कंपनी इस हवाई अड्डे को तैयार कर रही है. जेवर एयरपोर्ट संचालित होते ही दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन हवाई अड्डों में शुमार हो जाएगा. इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी यात्रियों का दबाव कम होगा. एयरपोर्ट निर्माण के पहले चरण में 5700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है.

Bullet Train : बनारस-लखनऊ, नोएडा समेत यूपी के 12 शहरों में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री ने दी खुशखबरी

उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मौजूदा रफ्तार से काम हुआ तो मार्च-अप्रैल तक काम पूरा हो जाएगा. इसके लिए एयरपोर्ट निर्माण में कर्मियों की संख्या 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार करने की तैयारी है. अभी हवाई अड्डे के रनवे, एटीएस और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है. एयरड्रम, एयरपोर्ट की चाहारदीवारी और बिजली सबस्टेशन का काम पूरा हो चुका है. 

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सालाना 1 करोड़ से ज्यादा हवाई यात्रियों की क्षमता होगी. जबकि परिवहन क्षमता 2.5 लाख मीट्रिक टन के करीब होगी. जेवर में दो रनवे वाला एयरपोर्ट 2024 तक संचालित होने लगेगा, जो 7200 हेक्टेयर में होगा. जबकि 6 रनवे का पूरा एयरपोर्ट 2900 हेक्टेयर में बनकर तैयार होगा.

पूरा हवाई अड्डा तैयार होते ही यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) इसके लिए जेवर एयरपोर्ट से सेक्टर 65 फरीदाबाद तक 31 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे तैयार कर रही है, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से गुजरेगा. 

WATCH: EPFO ने PF खाताधारकों के अकाउंट में भेजा ब्याज का पैसा, ऐसे सेकेंडो में चेक करें अपने अकाउंट में ब्याज और बैलेंस

Trending news