Noida में खुला फेमस Madame Tassauds Museum, अपने पसंदीदा कलाकारों का कर सकेंगे दीदार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1264142

Noida में खुला फेमस Madame Tassauds Museum, अपने पसंदीदा कलाकारों का कर सकेंगे दीदार

Madame Tassauds Museum: मैडम तुसाद म्यूजियम दुनियाभर में इतना मशहूर क्यों है, यह सब जानते हैं. लंदन में शुरू हुआ मैडम तुसाद अब विश्व के 20 से ज्यादा बड़े शहरों में संचालित किया जा रहा है. अपने Wax Statue के लिए फेमस यह संग्रहालय अब नोएडा में भी खुल गया है. पढ़ें खबर-

Noida में खुला फेमस Madame Tassauds Museum, अपने पसंदीदा कलाकारों का कर सकेंगे दीदार

Madame Tassauds in DLF Mall Noida: नोएडा के सेक्टर-18 स्थित फेमस मॉल DLF में मैडम तुसाद संग्रहालय (Madame Tussauds) की शुरुआत होने जा रही है. आम दर्शकों के लिए आज से यह म्यूजियम खुल जाएगा. इस संग्रहालय का नाम मैडम तुसाद इंडिया होगा. आपको बता दें कि कोरोनावायरस काल से पहले यह म्यूजियम नई दिल्ली के सीपी यानी कनॉट प्लेस पर था, लेकिन कोरोना के बीच यह बंद कर दिया गया था. अब कंपनी ने इसके लिए नोएडा को चुना और डीएलएफ मॉल में शिफ्ट कर दिया गया. 

लखनऊ: अब बस स्टैंड पर नहीं करना होगा घंटों इंतजार, मोबाइल पर 'चलो एप' से म‍िलेगी टाइम, रूट, किराए की जानकारी

आज से आम आदिमयों के लिए खुल रहा म्यूजियम
जानकारी के लिए बता दें कि म्यूजियम का संचालन मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ग्रुप करता है. आज इसका उद्घाटन हो रहा है और दोपहर 2.00 बजे के बाद से आम लोग इसे देख सकेंगे.

म्यूजियम में मिलेंगी ये शख्सियतें
आपको बता दें कि इस मैडम तुसाद म्यूजियम में महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, पीएम नरेंद्र मोदी, कपिल देव, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, अमिताभ बच्चन, राज कपूर, रणबीर कपूर, कैटरीना, सलमान खान, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनू निगम, लियोनेल मेसी, डेविड बेकहम, उसैन बोल्ट, जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, टॉम क्रूज, लिओनार्डो डीकैप्रियो, माइकल जैक्सन जैसे 50 दिग्गजों के स्टैच्यू लगे हैं.

संभल में टीचर की शर्मनाक हरकत, यूनिफॉर्म देने के बहाने घर से स्कूल बुलाया और 11 साल की नाबालिग छात्रा के साथ...

मैडम तुसाद का इतिहास
मालूम हो, साल 1835 में पहली बार मैडम तुसाद म्यूजिय लंडन में खुला था. यह संग्रहालय मोम से बने पुतलों के लिए फेमस है. मौजूदा समय में यह म्यूजियम न्यू यॉर्क, शंघाई, एम्सटर्डम, सिडनी और दुनिया के कई बड़ा शहरों में चल रहा है.

कैसे बनता है यहां वैक्स स्टैच्यू
आपको बता दें कि एक स्टैच्यू बनाने में महीनों की मेहनत लगती है. पहले सेलीब्रिटी का सटीक माप लिया जाता है. एक या दो बार नहीं, बल्कि 500 बार माप लेने के बाद उनका पुतला बनता है. इस दौरान कलाकारों के स्किन कलर को मैच कर एकदम सटीक कलर निकाला जाता है, ताकि उनका लाइफ साइज पुतला बन सके.

Presidential Election 2022: कार्यकाल खत्म होने के बाद कहां रहते हैं राष्ट्रपति, क्या मिलती हैं सुविधाएं.. जानिए यहां

Trending news