महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर शोक की लहर, CM योगी सहित कई दिग्गज नेताओं और संतों ने जताया दुख
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand990471

महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर शोक की लहर, CM योगी सहित कई दिग्गज नेताओं और संतों ने जताया दुख

 अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Death) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस खबर के बाद साधु संतों में शोक की लहर है. 

महंत नरेंद्र गिरी (फाइल फोटो).

प्रयागराज: प्रयागराज के बाघम्बरी गद्दी मठ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Narendra Giri Death) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस खबर के बाद साधु संतों में शोक की लहर है. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक 
सीएम योगी ने कहा ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. 

पीएम मोदी ने जताया दुख 
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है. आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई. प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!!'

 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने ख़ुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूँ निःशब्द हूँ आहत हूँ,मैं बचपन से उन्हें जानता था,साहस की प्रतिमूर्ति थे, मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था,उस समय वह बहुत सामान्य थे. बहुत ही दुखद असहनीय समाचार है ! पूज्य महाराज जी ने देश धर्म संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता है. अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भगवान से प्रार्थना है कि सभी भक्तों शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें भगवान पुण्यात्मा को चरणों में स्थान दें !! ॐ शान्ति शान्ति शान्ति'

अखिलेश यादव ने जताया शोक
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.'

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के देवलोकगमन की दुःखद सूचना मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.'

 

WATCH LIVE TV

Trending news