मणि भट्टाचार्य-विमल पांडेय का भोजपुरी गाना "मेरी ज़िंदगी है तू" रिलीज, यहां देखें VIDEO Song
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1064533

मणि भट्टाचार्य-विमल पांडेय का भोजपुरी गाना "मेरी ज़िंदगी है तू" रिलीज, यहां देखें VIDEO Song

भोजपुरी सिनेमा में हलचल मचा देने वाली बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य ने भोजपुरी के यंगस्टार विमल पाण्डेय के साथ इसका कवर वर्ज़न गाया है, जो एमवी स्टार एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. 

मणि भट्टाचार्य-विमल पांडेय का भोजपुरी गाना "मेरी ज़िंदगी है तू" रिलीज, यहां देखें VIDEO Song

नई दिल्ली: जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फ़िल्म 'सत्यमेव जयते 2' का रोमांटिक गीत "मेरी ज़िंदगी है तू" सुपर हिट हुआ है, जिसे जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है. अब भोजपुरी सिनेमा में हलचल मचा देने वाली बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य ने भोजपुरी के यंगस्टार विमल पाण्डेय के साथ इसका कवर वर्ज़न गाया है, जो एमवी स्टार एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. जिसे खूब पसन्द किया जा रहा है. 

मणि भट्टाचार्य का यह पहला कवर सॉन्ग है. नेपाल की खूबसूरत लोकेशन पर इस रोमांटिक गाने को फ़िल्माया गया है, जो उनके फैंस के लिए एक तोहफा है. लाल साड़ी में मणि भट्टाचार्य बेहद हसीन लग रही हैं. वहीं विमल पाण्डेय के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री कमाल कर रही है. 

आपको बता दें कि मणि भट्टाचार्य ने विमल पांडेय के साथ इस हिंदी कवर सॉन्ग के भोजपुरी रीमिक्स बनाया है. इस गाने को मणि भट्टाचार्य ने विमल पांडेय के साथ मिलकर गाया है. गीतकार शेखर मधुर, संगीतकार जयदेवा, डीओपी सम्राट सिंह, कोरियोग्राफर प्रसून यादव हैं. रिकॉर्डिंग मुन्ना मिश्रा ने की है. एडिट और ग्राफिक का काम विजयदीप श्रीवास्तव (श्री अष्टविनायक) ने किया है. 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news