Haridwar news: उत्तराखंड के हरिद्वार सड़क दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई. जिसमें यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया हैं.
Trending Photos
Haridwar accident News : हरिद्वार से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.दिल्ली हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में रेवाड़ी हरियाणा के चार यात्रियों की मौत हो गई. जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. इसका इलाज एम्स में चल रहा है. दुर्घटना बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के पास हुई है. रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी. इसके चलते चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक यात्री घायल हो गया.
हरियाणा के निवासी \ मृतकों के नाम - केहर सिंह के बेटे दलीप सिंह की उम्र 35 वर्ष है.आदित्य के बेटे हवा सिंह की उम्र 38 वर्ष है. जमनीष का बेटे बलवान की उम्र 36 वर्ष है. प्रकाश का बेटे रघुवीर की उम्र 40 वर्ष है और घायल युवक महिपाल का बेटे गयासिराम की उम्र 40 वर्ष है. यह चारों ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले है.चालक का नाम फजलुर्रहमान का बेटा लतीफुर्रहमान का निवासी जो ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर का रहने वाला है. वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढ़ालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था.
क्या है पूरा मामला ?
बुधवार को देर रात रेवाड़ी हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार के लिए घूमने आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के चिथड़े उड़ गए. वहीं, कार में बैठे केयर सिंह(35) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य(38)पुत्र हवा सिंह, मनीष(36) पुत्र बलवान की उसी दौरान मौत हो गई. दो लोग घायल जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रकाश(40) पुत्र रघुवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिपाल पुत्र घांसीराम को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है. मृतकों केपरिवारों को सूचना दे दी गई है. शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाएगी.
बागेश्वर के पिंडर नदी में गिरी कार हादसे में 4 की मौत
बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के तीख गांव के पास बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. बदियाकोट से सोराग लौट रहे चार लोगों की कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई. इस हादसे में सभी की मौत हो गई. पुलिस ने तीन शव रात में बरामद कर लिये थे चौथा शव सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पिंडर नदी में की कुछ दूरी पर मिला.हादसे में मृतकों की पहचान सुंदर सिंह ऐठानी मुन्ना शाही, पूनम पाण्डेय और नीलम के रूप में हुई है.चारों शवो को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया जा चुका है. हादसे का कारण जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.