Varanasi News: यूपी में साल का पहला रोजगार मेला, 300 कंपनियां देंगी नौकरी, जानें क्या होगा पैकेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584335

Varanasi News: यूपी में साल का पहला रोजगार मेला, 300 कंपनियां देंगी नौकरी, जानें क्या होगा पैकेज

UP Rojgar Mela in varanasi: यूपी का पहला बड़ा रोजगार मेला जल्दी ही लगने वाला है. इस रोजगार मेले में 300 कंपनियां के शामिल होने की खबर है.

UTTAR PRADESH VARANASI KASHI BANARAS ROJGAR MELA

वाराणसी: अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. दरअसल वाराणसी में रोजगार पाने का बड़ा मौका मिलने वाला है. दरअसल, वाराणसी में बनारस में सांसद रोजगार मेले का आयोजन होगा जहां पर परिवहन निगम, एसबीआई, एचडीएफसी के साथ ही स्विग्गी, जोमैटो, अमेजॉन जैसी नामी कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार का मौका लेकर प्रस्तुत होंगी. विशेष ये है कि इसमें जहां 300 से अधिक कंपनियां मौका लेकर पहुंचेंगी तो वहीं 6 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर किया जाएगा. नए साल 2025 का यह यूपी का पहला बड़ा रोजगार मेला होगा जिसमें युवा बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं.

इंटरव्यू की जगह और डीटेल
वाराणसी के बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको रोजगार प्रदान करवाने के लक्ष्य से जिला प्रशासन द्वारा 4 एवं 5 जनवरी को वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला आयोजित करवा रही है. देश के अलग अलग क्षेत्रों से इस रोजगार मेले में करीह 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियां हिस्सा ले रही है. अब तक इस पोर्टल पर 19010 से ज्यादा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया है.

ये कंपनियां दे रही हैं रोजगार का मौका 
कई नामी कंपनियों समेत करीब 300 कंपनियां काशी सांसद रोजगार मेला में भाग ले रही है. कई नामी कंपनियों समेत करीब 300 कंपनियां भाग ले रही हैं. ये कंपनियां कितनी नौकरी ऑफर करेंगी अभी इस बारे में आंकड़ा नहीं बताया गया है पर बड़ी संख्या में युवाओं को इस मेले रोजगार मिलने की उम्मीद है. हालांकि प्रमुख रूप से जो कंपनियां भाग ले रही हैं वो हैं- 
एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक
एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारूति सुजुकी
नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आईटी सल्यूशन
फ्लिपकार्ट, एमजॉन, क्वीसकार्प
एसआईएस सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप और कई

अधिकतम पैकेज के संबंध में
काशी सांसद रोजगार मेला में अधिकतम छह लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किए जाने की जानकारी है और 1,80000 सालाना का पैकेज इसमें सबसे कम है. रोजगार मेला में दिव्यांगजन के साथ ही महिलाओं को भी नौकरी उपलब्ध करवाने का प्रयास होगा. 

ऑनलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करवाएं
अभ्यर्थी आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकें इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है जोकि register.kashisansadrojgarmela.com है. मेले में शामिल होना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर रजिस्टर कराएं और निःशुल्क लाभ लें. किसी भी तरह की जानकारी के लिए युवा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के साथ ही चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढे़ं: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आई भक्तों की बाढ़, एक महीने तक आरती और दर्शन की बुकिंग फुल

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!​

Trending news