Muzaffarnagar News : संभल प्रकरण के बाद शहर दर शहर बंद पड़े मिल रहे मंदिरों की श्रृंखला में अब मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक मंदिर भी आ गया है. ये मंदिर दो साल से ज्यादा समय से बंद बताया जा रहा है.
Trending Photos
Muzaffarnagar Latest News : मुज़फ्फरनगर के खतौली के इस्लामनगर में 50 वर्ष पुराना मंदिर बंद मिला है. जो कि पिछले दो सालो से बंद पडा है. मुस्लिम मौहल्ले की निजी ज़मीन पर होने के कारण में अब वहां पर कोई पूजा पाठ करने के लिए नहीं जाता है. मंदिर बंद होने की सुचना पर हिंदू संगठन के लोग मौक़े पर वहां पहुँचे और मंदिर खोलने की मांग की वहीं पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गयी और जमीन के मालिक से बैठकर बात करी उसके बाद मामला शांत कराया . हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ का आरोप है की भू माफियाओ द्वारा इस मंदिर पर कब्जा किया हुआ है.
पूरा मामला क्या है?
मुज़फ्फरनगर में मंगलवार को भाजपा के नेता ने इस्लामनगर क्षेत्र में एक मंदिर के सालों से बंद पड़े होने की सूचना खतौली थाना क्षेत्र की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बृजेश कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला जिस ज़मीन पर मंदिर बंद मिला है, उसका मालिक नगर निवासी व्यापारी आलोक कुमार गोयल का है. तीन सौ गज में बने मंदिर के आसपास जमीन की प्लॉटिंग आलोक कुमार गोयल द्वारा ही की गई है. पुलिस ने बंद मंदिर मिलने की जांच पड़ताल करने के लिए वहां मौजूद लोगों को दिया है.
आलोक कुमार गोयल ने बताया
बिजली घर के पीछे उन्होंने ग्यारह बीघा ज़मीन के एक हिस्से में अपने स्वर्गीय पिता की वर्ष 1978 में मंदिर की स्थापना करवाई थी. पिता की मृत्यु के पश्चात मंदिर की देख रेख न होने के चलते मंदिर की मूर्तियां खंडित होनी शुरू हो गई थी. उसके बाद उनके द्वारा एक वर्ष पूर्व उन्होंने हनुमानजी, मां अन्नपूर्णा और मां वैष्णो देवी की पिंडियों की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ जैन नगर में सुनारों के मंदिरों में करवाई थी.
इसके अलावा उन्होंने भाजपा नेता पुनीत अरोड़ा, बजरंग दल नगर अध्यक्ष चंद्रपाल राजपूत, विवेक रहेजा, कान्हा गौ सेवा दल के अध्यक्ष अभिनव यदुवंशी, माधव ठकराल, विनोद राजपूत, अनुज पंडित, हिमांशु, आवेशित आदि ने सालो से बंद पड़े मिले मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर यहां पूजा पाठ का प्रारंभ कराए जाने की मांग पुलिस अधिकारियों से की है.