Bareilly News: मदरसा छात्रों से लिखवाया जय श्रीराम, आला हजरत दरगाह के छात्रों पर लात-घूंसे बरसाने के साथ बर्बरता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584386

Bareilly News: मदरसा छात्रों से लिखवाया जय श्रीराम, आला हजरत दरगाह के छात्रों पर लात-घूंसे बरसाने के साथ बर्बरता

Bareilly Latest News in Hindiबरेली में मदरसा छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ये सभी छात्र आला हजरत दरगाह पर जा रहे थे. आला हजरत दरगाह के मदरसा छात्रों पर हमला, जय श्रीराम लिखवाकर वीडियो भी जारी कराया. 

Bareilly News

Bareilly Madrasa Stuents Beaten: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली घटना सामने आई है. इसमें आला हजरत दरगाह जा रहे मदरसा छात्रों को रास्ते में हिन्दूवादी संगठनों के कुछ युवकों ने रोका और उनसे मारपीट की. उनसे जय श्रीराम लिखवाया और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मदरसा छात्रों के साथ गालीगलौज की गई और उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया. संभल, मुरादाबाद, बदायूं के बाद बरेली में ऐसी घटनाओं से तनाव है.

बिहारीपुर झगड़ेवाली मठिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे के बच्चों के साथ मारपीट के साथ गाली-गलौज की. उन्हीं में से एक युवक ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.एक तरफ मंदिर की दीवार पर "अल्लाह" और "786" लिखे जाने से हिंदू समुदाय में नाराजगी है, तो वहीं इस घटना से हालात थोड़ा सा तनाव वाले हो गए हैं. मदरसे के छात्रों पर हुए हमले से मुस्लिम समुदाय गुस्से में है.

जय श्रीराम लिखकर पिटाई

दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने जय श्रीराम लिखकर पिटाई की और उसका वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इसके बाद विवाद गहरा गया. इस वीडियो में रक्तचरित हो वाला गाना भी फिट किया गया है. ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में दो स्टूडेंट ग्रुप के बीच मारपीट की घटना को आप साफ तौर पर देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि मदरसे के एक दर्जन छात्र दरगाह पर हाजिरी देने जा रहे थे. बरेली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की जांच शुरू किए जाने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो के अपलोड होते ही वायरल होने लगा. इसको लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद गहरा गया है. इस घटना को दो धर्मों से जोड़कर देखा जा रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में जय श्रीराम लिखे जाने को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

आला हजरत दरगाह पर जा रहे मदरसा छात्रों के साथ मारपीट, आरोपियों ने जय श्रीराम लिखकर किया वीडियो पोस्ट

 

Trending news