सोनाक्षी के बाद सैफ-करीना पर निशाना, कुमार विश्वास ने बच्चे को लेकर की करारी चोट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584266

सोनाक्षी के बाद सैफ-करीना पर निशाना, कुमार विश्वास ने बच्चे को लेकर की करारी चोट

Kumar Vishwas: यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने करीना कपूर और सैफ अली खान पर बिना नाम लिए हमला बोला. कुमार विश्वास ने कहा कि जिस लंगड़े आदमी (आक्रमणकारी तैमूर) ने हिंदुस्तान में आकर मां-बेटियों के साथ बलात्कार किया, वही लफंगा ही मिला बच्चे का नाम रखने के लिए? 

Kumar Vishwas

Kumar Vishwas: मशहूर कवि और रामकथा मर्मज्ञ कुमार विश्वास ने एक बार फिर नए विवाद को जन्म दे दिया है.  एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने सैफ अली खान और करीना कपूर का नाम लिए बिना ही उनके बच्चे का नाम तैमूर रखने पर निशाना साधा है.  उन्होंने कहा कि इतने नाम पड़े हैं, कुछ भी रख लेते, लेकिन जिस लंगड़े ने बाहर से आकर हिंदुस्तान की मां-बेटियों संग रेप किया, वही लफंगा मिला था बच्चे का नाम रखने के लिए? इससे पहले भी कुमार विश्वास बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का बिना नाम लिए निशाना साध चुके हैं. इसके बाद काफी विवाद हुआ था.

कवि कुमार विश्वास क्या बोले ?
यूपी के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कहा, मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है.  यह नहीं चलेगा कि आप हमसे लोकप्रियता और पैसा ले लें, लेकिन जब आपका बच्चा हो तो उसका नाम बाहर से आने वाले आक्रांता के नाम पर रख दें, यह नहीं चलेगा. इतने नाम हैं,  कुछ भी रख सकते थे. रिजवान, उस्मान या कुछ भी रख  लेते. क्या आपको सिर्फ एक ही नाम मिला?”

यह नया भारत है- कुमार विश्वास
कुमार ने आगे कहा, ''जिस लंगड़े आदमी (आक्रमणकारी तैमूर) ने भारत में आकर हमारी मां-बेटियों के साथ बलात्कार किया, उसी लफंगा का नाम मिला इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए? अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ध्यान रखना.  भारत जागा हुआ है, यह नया भारत है।. कुमार विश्वास ने सीधे तौर सैफ-करीना या फिर तैमूर का नाम नहीं लिया हो, लेकिन उनका इशारा साफ नजर आया. जिस समय सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे का नाम  तैमूर रखा था, उस समय भी काफी विवाद हुआ था.

यह देश जाग चुका है, ये अब कभी नहीं सोएगा
सैफ-करीना पर निशाना साधने के अलावा कुमार विश्वास ने संभल मामले पर भी टिप्पणी की.  उन्होंने संभल के बहाने कहा कि उन्हें ये किसने सिखाया था कि मंदिर तोड़ें और मस्जिद बनाएं.  कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मस्जिदें तुमने बनाई मंदिरों को तोड़कर.. क्या मस्जिदें बन नहीं सकती थी मंदिरों को छोड़कर...। वह यहीं नहीं रुके और कहा कि 75 साल बाद अब यह देश जाग चुका है। ये अब कभी नहीं सोएगा, चाहे किसी की सरकार आए.

Trending news