क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन ले सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: आधार कार्ड आज हमारा सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. सभी जरुरी कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. आधार कार्ड को PAN, पीएफ अकाउंट, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी है. निजी जानकारी का पूरा ब्यौरा होने के चलते ये किसी के लिए भी सबसे जरूरी और काम का डॉक्यूमेंट माना जाता है.
क्या आप जानते हैं कि आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं? अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं...
आधार के जरिए लोन लेने के लिए जरूरी है ये
अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई जानकारी सही है. जानकारी सही होने पर ही आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
1. सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना है, उसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
2. बैंक के वेबसाइट पर लोन के ऑप्शन पर जाएं. यहां पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
3. अब चेक करें कि क्या आप पर्सनल लोन के लिए योग्य है या नहीं.
4. एक बार जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो अप्लाई पर टैब क्लिक करें.
5. अब एक नया एप्लीकेशन विंडो खुलेगा. इसमें मांगी गई जानकारी डिटेल में दें.
6. इसके बाद बैंक आपसे डिटेल का वेरिफिकेशन के लिए संपर्क करेगा.
7. इसके बाद आपको आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
8. बैंक जैसे ही आपकी जानकारी को वेरिफाई कर लेगा, आपके बैंक खाते में लोन की रकम आ जाएगी.
नोट:- इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की कम से कम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए.
WATCH LIVE TV