2024 के आम चुनाव को लेकर बोले Om Prakash Rajbhar, एंटी वाले गोल का बड़ा गठबंधन बनने जा रहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1177765

2024 के आम चुनाव को लेकर बोले Om Prakash Rajbhar, एंटी वाले गोल का बड़ा गठबंधन बनने जा रहा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई. इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश को हमने 4 भागों में बांटा है, जिसमें पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और बुंदेलखंड शामिल हैं.

2024 के आम चुनाव को लेकर बोले Om Prakash Rajbhar, एंटी वाले गोल का बड़ा गठबंधन बनने जा रहा

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का प्रशिक्षण शिविर लखनऊ में आयोजित किया गया, जिसमें 2024 के आम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हुई. इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बताया उत्तर प्रदेश को हमने 4 भागों में बांटा है, जिसमें पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल और बुंदेलखंड शामिल है. प्रदेश में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दिया हूं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में गरीबों का इलाज फ्री में कैसे हो इसकी चिंता नहीं बल्कि, सरकार तो बस ढिंढोरा पीट रही है. तीन अस्पतालों में दवा नहीं है, डॉक्टर नहीं है तो गरीबों का इलाज फ्री में कैसे हो सकता है. इसके लिए गांव में लोगों को समझाकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: शादी की खरीदारी कर लौट रहे परिवार के पांच लोग काल के गाल में समाए, डोली से पहले उठी अर्थी

लालू जी एंटी, केजरीवाल एंटी, राजस्थान में कांग्रेसियों वाली गोल भी एंटी: ओम प्रकाश राजभर
भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए 2024 के आम चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा "बड़ा गठबंधन बनने जा रहा, उत्तर प्रदेश में, बंगाल में ममता देवी एंटी हैं, हमहू एंटी वाले गोले से हैं, उधर बिहार में लालू जी एंटी वाले गोल में, केजरीवाल एंटी गोल हैं ,राजस्थान में कांग्रेसियों वाली गोल हैं, छत्तीसगढ़ी वाले भी एंटी गोल है. उद्धव ठाकरे शरद पवार एंटी वाली गोल है.''

पार्टी का प्रशिक्षण शिविर हुआ था आयोजित 
उन्होंने कहा, ''जहां तक पार्टी का सवाल है, आप लोगों के सहयोग से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में अगर किसी पार्टी की थी तो सुभासपा की. अब लोकसभा चुनाव आ रहा है हम लोग की कोशिश हो रही है कि जो हमारा गठबंधन है समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, महान दल, जनता क्रांति पार्टी, जनवादी पार्टी, भागीदारी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी. 2022 के चुनाव में जो प्रदर्शन हम लोगों ने किया है, उससे बेहतर प्रदर्शन 2024 में करेंगे. इसके लिए आज हम लोगों ने अपनी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था.''

ललितपुर: जलजीवन मिशन की परियोजनाओं की समयबद्धता को लेकर सीएम सख्त, बोले-बुंदेलखंड में हर घर तक जल

राज ठाकरे के यूपी दौरे पर उन्होंने ये कहा
राज ठाकरे के यूपी आने पर उन्होंने कहा, ''यह तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान आया था कि हम राकेश टिकैत को यूपी आने नहीं देंगे. किसी को कोई रोक नहीं सकता. उस बयान में कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि टीवी पर देखा, प्रदेश मुख्यमंत्री का बयान आया है कि हम सड़क पर किसी को पूजा नहीं करने देंगे. शायद आप लोगों ने भी देखा होगा मुख्यमंत्री ने कहा है तो उस समय का इंतजार करिए कावड़ यात्रा कहां होगी. हम उन्हीं के बयान की बात करते हैं कि सड़क पर नहीं करने देंगे, कोई अपने घर थोड़ी उठा कर लिया जा रहा है. इतने दिन से नमाज हो रही है हम भी तो पूजा करते हैं.''

राम जी ने कहा है सामाजिक न्याय की लड़ाई आनी चाहिए: ओम प्रकाश राजभर
उन्होंने कहा, ''भगवान राम 14 साल जंगल में भटके, ओमप्रकाश राजभर भी 14 साल गांव- गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, नौकरी दिलाने के लिए दिल में बैठा है. 14 साल हमने सत्ता के लिए नहीं बिताया, जब सत्ता पाया तो 18 महीने में छोड़ दिए. 5 साल नहीं 50 साल लगे, राम जी ने कहा है सामाजिक न्याय की लड़ाई आनी चाहिए. सत्ता कोई बड़ी चीज नहीं होती, सत्ता आती जाती रहती है.''

WATCH LIVE TV

Trending news