Pratapgarh Road Accident: प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को रफ्तार का एक बार फिर कहर देखने को मिला. यहां लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर टैंकर ने ऑटो को रौंद दिया. सड़क हादसे में 8 लोगो की मौत हो गई है.
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समेत 8 लोगो की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर टैंकर ने ऑटो को रौंद दिया. इससे दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं. जेठवारा इलाके के विक्रमपुर चौराहे में यह हादसा हुआ है. प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार दिए जाएंगे. सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
बदायूं : सड़क हादसे में कांवरिया की मौत,दूसरा घायल
बदायूं में सोमवार को बाइकों की भिड़ंत में कांवड़िये की मौत हो गई. वहीं उसका साथी घायल हो गया.हादसा वजीरगंज थाना इलाके के ब्योलि के पास हुआ. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इधर, कांवड़िये की मौत की खबर पर परिवार वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र में ब्योली गांव के पास मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर हुआ.
मथुरा : स्कूली बस पलटी,कई बच्चे घायल
सोमवार की सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पानी भरे हुए धान के खेत में पलट गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों मौके की तरफ भागे. उन्होंने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए. हादसा मांट थाना क्षेत्र के गढ़ी आशा गांव में हुआ. यहां सुबह केडी पब्लिक स्कूल की बस जाबरा, नगलाबरी से 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.गांव में बाइक सवार को बचाने में चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गई. हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई.
शाहजहांपुर: करंट से दो सगे भाइयों की मौत
शाहजहांपुर में दो मासूम भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई. मरने वाले बच्चों की उम्र 6 साल और 4 साल बताई गई है. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे जहां बिजली के खंभे के सपोर्ट के तार में हाई वोल्टेज करंट उतर आया जिसके बाद यह हादसा हुआ है. फिलहाल घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर इलाके की है. जहां के रहने वाले मोहम्मद शरीफ का 6 साल का बेटा आयान और 4 साल का बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहे थे. इसी बीच 4 साल के अरमान ने खेलते-खेलते खंभे के सपोर्ट के लिए बांधे गए तार को पकड़ लिया, जिसमें वह चिपक गया.
Horrifying Videos Of Overflowing: ब्यास नदी का रौद्र रूप, तिनके की तरह बही कार