Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी खालिद आजीम उर्फ अशरफ ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है.... इसमें उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमे में पेशी कराए जाने की मांग की है. वह बाहुबली अतीक अहमद का भाई है. इन दिनों वो बरेली जेल में बंद है. ...
Trending Photos
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड को 19 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. अभी तक वीडियो में दिखाई दिए गए सभी आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. इस मामले में यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार संदिग्धों पर शिकंजा कस रहे हैं. यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही नेपाल में भी छापेमारी कर रही हैं.माफिया अतीक के भाई अशरफ की याचिका पर आज सुनवाई है. वहीं प्रयागराज में उमेश हत्याकांड मामले में कई अलग-अलग खुलासे हो रहे हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में आज CJM कोर्ट में सुनवाई
उमेश पाल हत्याकांड में आज कोर्ट में सुनवाई है. धूमनगंज पुलिस कोर्ट में आख्या रिपोर्ट दाखिल करेगी. अशरफ ने VC से कोर्ट में पेश होने की करने की गुहार लगाई है. अतीक का भाई हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी है उमेश पाल हत्याकांड में आज CJM कोर्ट में सुनवाई होनी है. वहीं माफिया अतीक के गुर्गों की तलाश तेज हो गई है. पासर गैंग के निजामी, इमरान, शाकिर, गुफरान की तलाश जारी है.
प्रयागराज में उमेश पर हत्याकांड मामले में कई अलग-अलग खुलासे
1-अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने ही शूटरों को मोबाइल और पेशगी में एक लाख रुपये दिए थे. एक ही दुकान से 16 मोबाइल और सिम खरीदे गए थे.
2-अहमदाबाद में भी अतीक के गुर्गों ने फ्लैट लिया था. अतीक के गुर्गे किराए के फ्लैट पर रहते थे.
3-एसआईटी प्रभारी आशीष प्रताप सिंह ने बरेली जेल में सीसीटीवी का पूरा डाटा खंगाला.
4-निलंबित जेल के जेलर राजीव मिश्रा बरेली से पहले प्रयागराज की नैनी जेल में भी तैनात रहे हैं. नैनी में अशरफ और अतीक पहले बंद रह चुके हैं.
5-बहराइच से भी दो करीबियों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है. ये अतीक अहमद के लिए पहले काम करते थे
6-अतीक की एक फोन कॉल भी ट्रेस हुई है.
7-ईडी अतीक और उसके परिजनों की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति चिन्हित कर चुकी है. ईडी के जॉइंट डायरेक्टर जितेंद्र सिंह प्रयागराज में कैंप कर रहे है.
24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल व दो सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में CCTV में गोली मारते हुए अतीक के बेटे असद का वीडियो साफ दिखाई दे रहा है. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समेत असद व अन्य शूटर फरार चल रहे हैं. सभी पर इनाम की बड़ी राशि देने की घोषणा की गई है. पुलिस को शक है कि हत्याकांड में शामिल शूटर नेपाल की राजधानी काठमांडू में छिपे हो सकते हैं. इनमें अतीक का बेटा असद भी शामिल है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती असद और पांच शूटरों को गिरफ्तार करने की है.
वहीं पुलिस की पूछताछ में अतीक के गुर्गे सुधांशु उर्फ बली पंडित ने कहा कि उसे शूटरों के बारे में कुछ नहीं मालूम. शाइस्ता उससे चुनाव के सिलसिले में मिलने आईँ थीं. उनके साथ साबिर था या और कोई, वह नहीं जानता. बता दें कि पुलिस ने रविवार को अतीक के गुर्गे बली पंडित को करबला के पास से हिरासत में ले लिया था.
WATCH: जानें कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, किस शुभ मुहूर्त में कैसे करें कलश स्थापना