जब गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा तो उससे नदारद रहीं प्रियंका गांधी, आखिर क्यों?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1017643

जब गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा तो उससे नदारद रहीं प्रियंका गांधी, आखिर क्यों?

आज अमेठी में प्रतिज्ञा रैली थी लेकिन प्रियंका गांधी यूपी में होने के बाद भी अमेठी नहीं पहुंचीं... गांधी परिवार का जबकि गढ़ रहा है अमेठी. कहीं ऐसा तो नहीं कि राहुल गांधी की हार की वजह से ये अमेठी से दूरियां बढ़ी हैं??

जब गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में पहुंची कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा तो उससे नदारद रहीं प्रियंका गांधी, आखिर क्यों?

अमेठी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का बिगुल बजने से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की है. कल  शुक्रवार को जब उनके द्वारा चलाई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) उनके खुद के परिवार गांधी खानदान के गढ अमेठी (Amethi) पहुंची तो  प्रियंका यूपी में मौजूद होते हुए भी अमेठी नहीं पहुंचीं. यह बात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई  है. माना जा रहा कि बीते चुनाव में राहुल गांधी की हार के बाद गांधी परिवार की अमेठी की जनता से दूरियां अभी तक नहीं मिट पाई हैं.

UP breaking: योगी ने सर्जरी के टांके खोलकर फिर सिले, आईएएस की तैनाती आदेश में फिर बड़ा बदलाव, पढ़ें जरूरी खबर

अमेठी लोकसभा में दो दिन तक चलेगी प्रतिज्ञा यात्रा

बता दें कि आज कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा कालिकन धाम से शुरू हुई. प्रतिज्ञा यात्रा अमेठी लोकसभा मे दो दिनों तक चलेगी. वाराणसी से पूर्व सांसद प्रत्याशी अजय राय प्रतिज्ञा यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके साथ में एमएलसी दीपक सिह, नदीम जावेद, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रवक्ता डॉ. अरविंद चतुर्वेदी आदि शामिल हैं. कालिकन धाम मे अमृतकुंड वासिनी की आरती और आशीर्वाद लेने के बाद यात्रा का श्रीगणेश हुआ है. 

पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों का केस नहीं लड़ेगा कोई भी वकील, NSA के तहत कार्रवाई की मांग

पूर्व सांसद अजय राय कर रहे यात्रा का नेतृत्व
पूर्व विधायक नदीम जावेद ने मीडिया से कहा कि 'सबका हाथ कांग्रेस के साथ' को लेकर यह यात्रा शुक्रवार को संग्रामपुर की पुण्य भूमि से शुरुआत की जा रही है. जिसमें निश्चित रूप से आने वाले समय मे कांग्रेस सरकार बनाएगी. मुख्य अतिथि के रूप में आए वाराणसी के पूर्व सांसद प्रत्याशी अजय राय ने बताया कि यह प्रतिज्ञा यात्रा कई जिलो में अपनी छवि बनाती हुई अमेठी आई है. यात्रा के माध्यम से राहुल-प्रियंका के वादे को पूरा करने लिए निकाली गई है. कांग्रेस पार्टी इस बार अच्छा प्रदर्शन करके प्रदेश मे प्रियंका गांधी के निर्देश पर सरकार बनाकर देश व प्रदेश के निरंकुश शासन से छुटकारा दिलाएगी. 

Gauri Yadav Encounter News: यूपी STF ने 5 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को किया ढेर, एके-47 बरामद

तीन शहरों से होकर गुजरेगी यात्रा
तीन शहरों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा को प्रियंका गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान किसान, महिला युवा और बेरोजगारों को अपने एजेंडे के केंद्र बिंदु में रखकर प्रियंका गांधी ने वादों की झड़ी लगा दी. बाराबंकी से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने सात प्रतिज्ञाओं का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी, जबकि किसानों का पूरा कर्जा माफ कर दिया जाएगा. कोरोना काल के दौरान का बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा, जबकि बाद के बिजली के बिल का आधा पैसा माफ किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news