UP Uttarakhand News Today: UP Uttarakhand News Today: आज शुक्रवार है और तारीख 4 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. जौनपुर में शुक्रवार को आखिरी चरण का सियासी संग्राम है.
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: UP Uttarakhand News Today: आज शुक्रवार है और तारीख 4 मार्च है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है. जौनपुर में शुक्रवार को आखिरी चरण का सियासी संग्राम है. सीएम योगी सहित राजनाथ सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, मुलायत सिंह यादव, ओवैसी, संजय निषाद, सतीश चंद्र मिश्रा का सियासी दौरा है.
गाजीपुर में चुनावी दमखम दिखाएंगे सियासी अखाड़े के दिग्गज
गृहमंत्री अमित शाह का गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के अलीपुर मदरा गांव में 12.35 पर जनसभा है.गाजीपुर में ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 4 मार्च को मुहम्मदाबाद विधानसभा में करेंगे जनसभा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 मार्च को गाजीपुर में 4 विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को मिर्जापुर और वाराणसी से विरोधियों पर सियासी वार करेंगे
मीरजापुर जनसभा-12 बजे
बरकछा कलां, रॉबर्ट्सगंज रोड,मीरजापुर
वाराणसी में 2 बजे से रोड शो
प्रधानमंत्री का रोड शो 3.1 किमी लंबा होगा
पीएम मोदी रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे.
यूपी के सीएम योगी शुक्रवार को चंदौली, मीरजापुर और जौनपुर के दौरे पर रहेंगे.
चंदौली-जौनपुर में जनसभा,सैयदराजा विधानसभा,11 बजे
सीएम धामी वाराणसी का दौरा करेंगे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शुक्रवार को वाराणसी दौरा है. धामी यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वाराणसी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गाजीपुर दौरे पर रहेंगे.
12ः45 बजे मदरा खेल मैदान अलीपुर, जखनियां, गाजीपुर में जनसभा
2ः.00 बजे विरनों, जंगीपुर, गाजीपुर में जनसभा
दोपहर 03ः15 बजे टाउन नेशनल इंटर कालेज, सैदपुर, गाजीपुर में जनसभा.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को जौनपुर और चंदौली का दौरा करेंगे. राजनाथ इन जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को 04 जिलों का दौरा करेंगे. केशव जनसभा को संबोधित करेंगे.
सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव आखिरी चरण में जौनपुर में जनसभा करेंगे . शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव की मल्हनी विधानसभा में 1: 30 जनसभा है.
बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में अखिलेश यादव करेंगे मेगा रोड शो
वाराणसी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रवार को रोड शो है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जगह-जगह सपा समर्थक भव्य स्वागत करेंगे.
गाजीपुर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 4 मार्च को जनपद में 4 विधानसभाओं में चुनावी प्रचार करेंगे
12.20 बजे जहूराबाद विधानसभा के कासिमाबाद नेशनल इंटर कालेज पहुचेंगे अखिलेश यादव.
1 बजे तक कासिमाबाद में रहेंगे अखिलेश यादव
1.15 से 1.45 बजे के बीच जंगीपुर विधानसभा के भड़सर खेल मैदान में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.
2 बजे से 2.30 बजे तक लंका मैदान में कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे.
2.50 मिनट पर दिलदारनगर के एसकेएन इंटर कालेज में पहुचेंगे अखिलेश यादव.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार को काशी में जनसभा को संबोधित करेंगे
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी पूजन और जनसभा करेंगी.
01 बजे काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगी
02 बजे वाराणसी में पिंडरा के फूलपुर मार्केट में जनसभा करेंगी
पिण्डरा विधानसभा के फूलपुर स्थित मिडिल स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का शुक्रवार को वाराणसी और गाजीपुर दौरा है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को चंदौली और सोनभद्र में रहेंगे. प्रचार के तहत करेंगे जनसभाएं.
सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य का गाजीपुर दौरा है.
संजय चौहान दिनांक 05.03.2022 को पूर्वान्ह 11.20 बजे टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर मे जनसभा करेंगे
12.20 बजे टाउन नेशनल इण्टर कालेज सैदपुर से प्रस्थान करेंगे
12.40 बजे ग्राम अरखपुर खेल मैदान वि0स0 जंगीपुर मे जनसभा को संबोधित करेंगे .
01.40 बजे अरखपुर खेल मैदान, वि0स0 जंगीपुर से मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
फटाफट पढ़ें आज की रैलियों पर नजर
सीएम योगी मुगरबादशाहपुर विधानसभा में सुजानगंज राष्ट्रीय पीजी कालेज मैदान में 2 बजकर 15मिनट पर और
जाफराबाद विधानसभा में 3:15 बयालसी इंटर कालेज मैदान में जनसभा को करेगे संबोधित।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मल्हनी विधानसभा में 11: 30 जनसभा को करेगे संबोधित।
केशव प्रसाद मौर्या की बदलापुर विधानसभा में 11:25 जनसभा।
मुलायम सिंह यादव की मल्हनी विधानसभा में 1: 30 जनसभा।
असद्दुदीन ओवैसी की शाहगंज विधानसभा में जनसभा।
संजय निषाद की केराकत व शाहगंज विधानसभा में जनसभा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ओमप्रकाश राजभर मड़ियाहूं विधानसभा में जनसभा
सतीश चंद्र मिश्रा मड़ियाहूं विधानसभा जनसभा को संबोधित करेंगे.
सोनभद्र में भाजपा ने झोंकी ताकत, 4 स्टार प्रचारक करेंगे चुनाव प्रचार
शिवराज सिंह चौहान राबर्ट्सगंज विधान सभा के बिरधि गांव में जनसभा करेंगे.
कोन विकासखंड के कचनरवा गांव में मनोज तिवारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली जनसभा करेंगे.
घोरावल विधनसभा के मधुपुर में उप मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश केशव प्रसाद मौर्या 3:40 बजे.
गोरखपुर के सांसद रवि किशन दुद्धी विधानसभा के बभनी में 12:45 बजे जनसभा करेंगे .
WATCH LIVE TV