Sarkari Naukri: यूपी में खाली सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान, सीएम योगी ने दिवाली के पहले दी गुड न्यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1887110

Sarkari Naukri: यूपी में खाली सरकारी पदों पर भर्ती का ऐलान, सीएम योगी ने दिवाली के पहले दी गुड न्यूज

UP News: यूपी में सरकार नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है. इसके साथ ही सीएम योगी ने खाली पदों पर जल्द भरने के निर्देश दिए हैं. 

cm yogi (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है. साथ ही सीएम योगी ने सभी खाली को जल्द भरने को कहा है. सीएम योगी ने सोमवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के साथ विभागवार बैठक की. सीएम ने कहा कि विभागों में मानव संसाधन का अभाव कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. नियुक्तियों में देरी से न केवल बैकलॉग बढ़ता है, बल्कि युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप अवसर भी नहीं मिलता. इसलिए यह आवश्यक है कि हर विभाग अपने यहां नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से आगे बढाए. 

मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं रिपोर्ट 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विभागों में ग्राम/नगर और जिला से लेकर शासन स्तर तक प्रत्येक संवर्ग की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक रिक्तियों की स्थिति स्पष्ट की जाए. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के माध्यम से सभी विभागों में खाली पदों, नियुक्ति की प्रक्रिया और आवश्यक कर्मचारियों की संख्या संबंधी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए. नियुक्ति प्रक्रिया में सरलता के लिए ई-अधियाचन पोर्टल की मदद ली जाए. नियुक्ति से पहले आरक्षण नियमावली का ध्यानपूर्वक परीक्षण कर लिया जाए.

सीएम योगी ने कहा कि बदलते दौर के साथ नगर विकास जैसे विभागों में अनेक नवीन पदों के सृजन की आवश्यकता है. राजस्व विभाग में समायोजित किए गए चकबंदी लेखपालों का विधिवत प्रशिक्षण कराएं. पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया आगामी दिसंबर तक पूरी कर लें. इसके साथ ही समयबद्ध पदोन्नति शासकीय सेवा का हिस्सा है. हर कर्मचारी को नियत समय पर इसका लाभ मिलना ही चाहिए. पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं. इस वर्ष मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष अथवा लोक सेवा आयोग स्तर पर की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाही 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए.

प्रतिनियुक्ति पर विचार किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन विभाग में अतिरिक्त कार्मिकों की उपलब्धता हो, उन्हें नियमानुसार अन्य विभागों में समायोजित किया जाए. पदोन्नति वाले पदों में यदि योग्य अभ्यर्थी न मिलें तो प्रतिनियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए. पदोन्नति में आवश्यकतानुसार शिथिलीकरण भी किया जा सकता है. भर्ती के सापेक्ष हमें प्रशिक्षण क्षमता को भी बढ़ाना होगा तथा तकनीक का उपयोग करते हुए भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना होगा. वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जनपद में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में रिक्तियां हैं. इसके कारण अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं. प्राथमिकता के साथ यहां योग्य कार्मिकों की तैनाती की जाए.

Delhi Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल टैक्स!, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न कार्यों में तैनात आउटसोर्सिंग कार्मिकों ने उत्कृष्ट कार्य किया है. यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्मिकों को न्यूनतम मानदेय अवश्य मिले. किसी भी दशा में एक भी कर्मचारी का शोषण नहीं होना चाहिए. वित्तीय वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही समाप्त होने वाली है. सभी विभागों द्वारा वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए. आवंटन और व्यय में तेजी की अपेक्षा है. विभाग स्तर भी पर खर्च की समीक्षा भी जाए.

<

Trending news