UP IPS Transfer List 2023 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से लापरवाह पुलिस अफसरों पर सख्ती दिखाई है. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुजफ्फरनगर समेत 22 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं.
Trending Photos
UP IPS Transfer List 2023 : उत्तर प्रदेश शासन ने मुजफ्फरनगर एसएसपी समेत 22 आईपीएस का गुरुवार को ट्रांसफर कर दिया. माना जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर लापरवाह पुलिस अफसरों पर गाज गिराई है. तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का नाम शामिल हैं. डीसीपी आगर कमिश्नरेट सोनम कुमार का तबादला हुआ है. संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं. एक आईएएस का ट्रांसफर भी किया गया है. इसमें पवन कुमार को समाज कल्याण विभाग में निदेशक बनाया गया है.
कासगंज के नए SP सौरभ दीक्षित बने हैं. संजय कुमार एसएसपी इटावा होंगे. प्राची सिंह श्रावस्ती जिले की पुलिस कप्तान बनाई गई हैं. जालौन के एसपी के इलाई राजा बनाए गए हैं. राजीव कुार सक्सेना को अरविंद कुमार मौर्य को एसपी यातायात निदेशालय भेजा गया है. रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट होंगे. बीबीजीटीएस मूर्ति कानपुर देहात के एसपी बनाए गए हैं. दीपक भुकड़ हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं. केशव कुमार बलरामपुर के एसपी होंगे.
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की सख्ती
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लापरवाह पुलिस अफसरों को लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि उन्हें अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा, अन्यथा वो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादलों की पूरी सूची सामने आई है. मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के तौर पर नियुक्ति हुई है. गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर खीरी एसपी होंगे. सौरभ दीक्षित को कासगंज का प्रभार सौंपा गया है. दीपक पुष्कर डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी संभालेंगे.
अभिषेक वर्मा एसपी हापुड़ और संजय कुमार एसएसपी इटावा बनाए गए हैं. सत्यजीत कुमार गुप्ता को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है. केशव कुमार बलरामपुर एसपी होंगे. श्रावस्ती जिले की पुलिस कप्तान प्राची सिंह होंगी. मैनपुरी एसपी विनोद कुमार होंगे. इरज राजा को जालौन एसपी बनाया गया है. सोनम कुमार डीसीपी आगरा कमिश्नरेट होंगे. राजेश कुमार सक्सेना को कमांडेंट 25 वीं बटालियन पीएसी बरेली भेज दिया गया है. हेमंत कुटियाल को विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन भेजा गया है.
अरविंद कुमार मौर्य एसपी ट्रैफिक निदेशालय में तैनात रहेंगे. अनिरुद्ध कुमार मेरठ के एसपी ग्रामीण होंगे. विनीत जयसवाल वेटिंग में भेजे दिए गए हैं. कमलेश कुमार दीक्षित वेटिंग में भेजे गए हैं. जय प्रकाश सिंह वेटिंग में भेजे गए हैं. सुनीति वेटिंग में भेजी गई हैं. रवि कुमार डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट नियुक्त किए गए हैं.
Makar Sankranti 2023: क्यों उड़ाई जाती है पतंग? चीनी टोपी से लेकर आजादी की लड़ाई तक, कितनी लंबी है पतंग के इतिहास की डोर