आपको बता दें कि घाटमपुर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे...
Trending Photos
श्याम तिवारी/कानपुर: स्थानीय नेता की दावेदारी दर किनार कर बाहरी प्रत्याशी को टिकट देना कानपुर में बसपा को भारी पड़ गया. प्रत्याशी घोषणा करने के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. जिम्मेदार नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. हंगामे के चलते नेताओं को मंच छोड़ कर भागना पड़ा. बता दें, बसपा पर पहले भी रुपये लेकर टिकट देने के आरोप लगते रहे हैं.
कार्यकर्ताओं में आक्रोश देख भाग खड़े हुए नेता
दरअसल, घाटमपुर में विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के दौरान कार्यक्रम में कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने जमकर हंगामा किया और मंच के सामने वेल में आकर जोनल को-कॉर्डिनेटर नौशाद अली के विरोध में नारे लगाए. माहौल बिगड़ता देख मंच पर मौजूद एमएलसी भीम राव को बीच में भाषण बंद करना पड़ा. इसके बाद नेता और प्रत्याशी अपनी गाड़ियों से भाग निकले.
प्रशांत अहिरवार को बना दिया प्रत्याशी
आपको बता दें कि घाटमपुर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी घोषित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. एमएलसी भीम राव के मंच से प्रशांत अहिरवार को प्रत्याशी घोषित करते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी कि 'ऐसा प्रत्याशी नहीं चाहिए वापस जाओ... वापस जाओ.' इसके चलते एमएलसी को बीच में ही अपना भाषण रोकना पड़ा. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने टिकट देने वाले बसपा के जोनल को-कॉर्डिनेटर नौशाद अली और एमएलसी भीमराव अंबेडकर के खिलाफ नारेबाजी की. कुर्सियों से उठकर भीड़ मंच तक पहुंच गई और बाहरी प्रत्याशी स्वीकार नहीं. चिल्लाते हुए जमकर हंगामा काटा. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ने की भी कोशिश की. इससे मंच पर मौजूद प्रत्याशी, एमएलसी, जोनल को-ऑर्डिनेटर समेत अन्य नेता भाग खड़े हुए और कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा गया.
SC-ST को जनसंख्या वृद्धि का जिम्मेदार बताने वाले SP विधायक का जागा दलित प्रेम, अब करा रहे महाभोज
राज नारायण कुरील को देखना चाहते थे प्रत्याशी
कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारों पर 1.25 करोड़ लेकर बाहरी प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार को उतारने का आरोप लगाया है. बसपा ने घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रयागराज में तैनात डीएफओ बीएल अहिरवार के बेटे प्रशांत अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कार्यकर्ता क्षेत्रीय नेता राज नारायण कुरील को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर हे थे. आरोप है कि रुपये नहीं दे पाने की वजह से राज नारायण की प्रत्याशिता को दरकिनार कर डीएफओ के बेटे को टिकट दे दिया गया.
WATCH LIVE TV