SC-ST को जनसंख्या वृद्धि का जिम्मेदार बताने वाले SP विधायक का जागा दलित प्रेम, अब करा रहे महाभोज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand994700

SC-ST को जनसंख्या वृद्धि का जिम्मेदार बताने वाले SP विधायक का जागा दलित प्रेम, अब करा रहे महाभोज

नवाब इकबाल महमूद ने दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों को रिझाने के लिए बीते रविवार को बाकायदा दलितों के लिए महाभोज का आयोजन किया था. दलितों को महाभोज में दावत खिलाने के बाद सपा विधायक ने सपा के साथ उनका समर्थन होने का दावा भी किया था...

SC-ST को जनसंख्या वृद्धि का जिम्मेदार बताने वाले SP विधायक का जागा दलित प्रेम, अब करा रहे महाभोज

संभल: 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही संभल में समाजवादी पार्टी के विधायक नवाब इकबाल महमूद के सुर बदल गए हैं. दलित और अनुसूचित जाति को बच्चे पैदा कर जनसंख्या वृद्धि के लिए जिम्मेदार बताने वाले विधायक नवाब इकबाल का अब दलित प्रेम जाग गया है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने दलित और अनसूचित जाति के लोगों को रिझाने के लिए महाभोज में दावत देकर उनका समर्थन होने का दावा किया है.  यही नहीं, सपा के विधायक ने दलित महाभोज के दौरान अजीबोगरीब बयान देकर यह भी कहा है कि अब ठाकुर जाति के लोग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नहीं, बल्कि सपा के साथ हैं.

अतीक अहमद समेत गुर्गों पर शिकंजा, अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण का चार्ज नहीं किया जमा तो जारी होगी आरसी

मंत्रिमंडल विस्तार को बताया चुनावी हथकंडा
इकबाल महमूद ने दावा किया है कि आगामी चुनाव में इस बार ठाकुर जाति के लोग भी मुख्यमंत्री को वोट नही देंगे. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को भी चुनावी हथकंडा बताया है. महमूद का कहना है कि प्रदेश की जनता सब समझती है और मंत्रिमंडल के विस्तार से बीजेपी को कोई भी फायदा नहीं होने वाला है.

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में CBI ने बढ़ाया जांच का दायरा, एक दिन में 12 लोगों से की पूछताछ

दलितों को कराया महाभोज
नवाब इकबाल महमूद ने दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों को रिझाने के लिए बीते रविवार को बाकायदा दलितों के लिए महाभोज का आयोजन किया था. दलितों को महाभोज में दावत खिलाने के बाद सपा विधायक ने सपा के साथ उनका समर्थन होने का दावा भी किया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news