उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS मुख्य परीक्षा की तारीखें की घोषित, इन नियमों का करना होगा पालन, जानें डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1069899

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS मुख्य परीक्षा की तारीखें की घोषित, इन नियमों का करना होगा पालन, जानें डिटेल

आयोग ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021-22 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 28 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. बता दें कि ये वही परीक्षा है जो पहले 23 जनवरी 2022 को आयोजित होनी थी जिसे बाद में रद्द कर दिया था.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS मुख्य परीक्षा की तारीखें की घोषित, इन नियमों का करना होगा पालन, जानें डिटेल

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 जल्द ही होने वाली है. आयोग ने यूपी पीसीएस (UP PCS) मुख्य परीक्षा 2021-22 का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 3 जिलों प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी (Candidates) जिन्होंने यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission) पीसीएस की प्री परीक्षा पास कर ली हो और मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर मेन एक्जाम (UPPSC PCS Main Exam) का शेड्यूल देख सकते हैं. 

UP Chunav 2022: सोशल मीड‍िया पर भ्रामक सूचना देने वालों की खैर नहीं, पुलिस-प्रशासन ने शुरू किया ये काम

जारी किए गए नोटिस के अनुसार ये परीक्षाएं 28 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. बता दें कि ये वही परीक्षा है जो पहले 23 जनवरी 2022 को आयोजित होनी थी जिसे बाद में रद्द कर दिया था. यूपीपीएससी PCS 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 अगस्त, 2021 से शुरू होकर 10 सितंबर, 2021 तक चली थी. इस भर्ती परीक्षा से 281 पदों पर नियुक्ति की जानी है. 

यूपी में निकली पुलिस व लेखपाल समेत अन्य बड़ी भर्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल
 
ई-एडमिट कार्ड से मिलेगी डिटेल
कैंडिडेट्स को पूरी डिटेल परीक्षा की तारीख, वेन्यू, समय सब जानकारी उनके ई-एडमिट कार्ड से मिलेगी. तय समय पर कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए जाना होगा. जानकारी के अनुसार किसी भी संदर्भ में बदलाव के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा.

UP Chunav 2022: वोटिंग से पहले संभाल लें ये 12 दस्तावेज, वोटर ID Card की जगह आएंगे काम

कोविड गाइडलाइंस का ध्यान रखना जरूरी
उम्मीदवार नोटिस यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. साथ ही कोविड गाइडलाइंस का ध्यान भी परीक्षा के समय रखना है. इसके अलावा और भी कई अनुदेश अभ्यर्थियों के लिए नोटिस में दिए गए हैं. जिनमें से कुछ यहां दिए गए हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा के दौरान मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.
कैंडिडेट पारदर्शी बॉटल में अपने साथ सैनिटाइजर और ऐसी ही बॉटल में पानी भी लेकर जा सकते हैं.
परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एग्जामिनर की मर्जी के बिना कुछ नहीं करना है. 
अगर आपको छींक आती है तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और टिश्यू डस्टबिन में फेंके.
अगर आपको सर्दी या बुखार है तो इस बारे में सेंटर पर बताएं.
इस स्थिति में आपको अलग रूम में बैठकर परीक्षा देनी होगी. 

नोटिस देखने के लिए क्लिक करें
WATCH LIVE TV

Trending news