मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर आज से 25 फरवरी तक बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.
Trending Photos
Weather Update:उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. यूपी में फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. मंगलवार को नोएडा का अधिकतम तपमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि न्यूंतम तपमान 16 डिग्री है. मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिनों तक यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तपाखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की आशंका है.
तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर आज से 25 फरवरी तक बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलो में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम की अठखेलियों से सभी ऋतुओं का गर्मी ऋतु और शीत ऋतु के साथ बरसात ऋतु और बसंत ऋतु का आमजन को फरवरी के महीने में अहसास हो रहा है. वहीं, पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर, मेरठ, मथुरा, गाजियाबाद, बागपत, जालौन आदि जिलो में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है.
क्या है उत्तराखंड में मौसम का हाल
वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो बीते सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात हुआ है. जिसके बाद कई हिस्सों में बारिश भी दर्ज की गई. वहीं, अब मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन चार दिन बारिश हो सकती है जिस कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होते दिखेगी. राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक के रहने के अनुमान हैं.
WATCH LIVE TV
WATCH LIVE TV