Cyber Fraud Alert: साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि ठगी से बचने के लिए क्या करें और ठगी का शिकार होने पर क्या रास्ता है. चलिए आइए जानते हैं.
Trending Photos
Cyber Fraud Alert: साइबर फ्रॉड के हाल में मामले बढ़े हैं. यूपी के हरदोई जिले में भी साइबर फ्रॉड की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पुलिस ने ठगी के शिकार करीब 40 लोगों का पैसा वापस कराया है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि ठगी से बचने के लिए क्या जरूरी है और अगर फ्रॉड ने रकम ऐंठ ली है तो इसको वापस लेने के लिए क्या रास्ता है. चलिए आइए जानते हैं.
साइबर ठगी के क्या तरीके
- सरकारी योजनाओं, लोन के नाम पर ठगी
- बैंक लोन, क्रेडिट-डेबिट कार्ड ब्लॉक रिन्यू के नाम पर
- घर बैठे पैसे कमाने का लालच देकर
- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर दुर्घटना या क्राइम के नाम पर
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मैसेज में लिंक भेजकर
साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं तो ये फौरन करें ये काम
- जानकारों की मानें तो साइबर ठगी के बाद के 30 मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं. फ्रॉड के बाद ठग पैसा बैंक में ट्रांसफर कर लेते हैं और इसे एटीएम से निकाल लेते हैं. जिसे करने में करीब 30 मिनट लग जाता है. पैसा ज्यादा है तो इसे कई बैंक खातों में भेजा जाता है. जिसको निकालने में लंबा वक्त चाहिए होता है. ऐसे में अगर 30 मिनट के भीतर ही शिकायत कर दी जाए तो इनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं. अगर पैसा एटीएम से नहीं निकाला गया है तो यह रिफंड हो जाता है. जबकि देरी करने पर इसके मिलने की उम्मीद न के बराबर होती है.
साइबर फ्रॉड हो तो क्या करें?
- सबसे पहले बैंक अकाउंट का डेबिट-क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराएं
- कार्ड पर लिखे कस्टमर केयर नंबर पर फौरन कॉल करें.
- बैंक अकाउंट भी फ्रीज करा सकते हैं. जिससे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न हो सके.
- हेल्पलाइन नंबर 1930 पर 24 घंटे के भीतर कॉल करें.
- वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एक्टिव हुई पुलिस
हरदोई में साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही ऑनलाइन ठगी के मामलों में पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई धोखाधड़ी की घटनाओं के बाद साइबर थाने की टीम को इन मामलों में सक्रिय रूप से लगाया गया था. पुलिस ने 40 ठगी पीड़ितों का पैसा वापस कराया है, जिनमें कुल 32.28 लाख रुपये की राशि शामिल है.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी के कुल 10 मामले साइबर क्राइम थाने में दर्ज थे, जबकि अन्य मामले कोतवाली शहर के 15, पाली में 1, शाहबाद में 3,टड़ियावां में 3,कोतवाली देहात में 2,बिलग्राम 1, बेहतागोकुल 1, हरियावां 1, मझिला 1 और लोनार थानों में 2 मामले दर्ज थे. इन सभी मामलों में पुलिस ने ठगी के शिकार हुए लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने में सफलता मिली है.
एसपी जादौन ने कहा कि पुलिस विभाग इस तरह के मामलों को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा. पुलिस की इस सफलता से जनपद में ऑनलाइन ठगी से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इससे साइबर अपराध में कमी आएगी.
यूपी के बिजली बिल बकायेदारों के लिए गुडन्यूज, नए साल में बंपर छूट का एक और मौका
लखनऊ- गोरखपुर से प्रयागराज तक, 1 जनवरी से बदल गई यूपी की 55 ट्रेनों की टाइमिंग