Vastu Tips: हम सभी लोग झाड़ू का इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन फिर भी अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिनके बारे में हमे पता नहीं होता है. आइए जानते हैं झाड़ू का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है.
Trending Photos
Vastu Tips: हम सभी लोग झाड़ू (Broom) का इस्तेमाल साफ-सफाई के लिए करते हैं फिर चाहे वो घर हो या ऑफिस. इस साधारण सी झाडू का इस्तेमाल करने के भी धार्मिक शास्त्र (Dharma Shashtra) में अपने अलग ही मायने हैं. झाड़ू धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक भी मानी जाती है. जिस घर में सफाई रहती है वहां पर मां लक्ष्मी रहती हैं.
हम सभी लोग झाड़ू का इस्तेमाल करना जानते हैं लेकिन फिर भी अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिनके बारे में हमे पता नहीं होता है. जिसकी वजह से घर में पैसों की तंगी हो सकती हैं. आइए जानते हैं झाड़ू का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना है. इन नियमों का पालन करके आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के साथ किसी भी तरह के वास्तु दोष का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का निवास होता है. सफाई चाहे घर की करनी हो, दुकान की या ऑफिस की, सबसे बड़ा हथियार होता है झाड़ू. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में झाड़ू रखने की सही दिशा पश्चिम मानी जाती है. साथ ही, दक्षिण-पश्चिम दिशा भी इसके लिए सही है. मान्यता है कि इन दो दिशाओं में झाड़ू रखने से निगेटिव एनर्जी कमजोर पड़ जाती है. हम आपको बताते हैं क्या हैं वास्तु के अनुसार झाड़ू लगाने के सही नियम...
हमेशा छिपा कर रखें झाडू
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू हमेशा छिपा कर रखनी चाहिए. झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां, लोगों का ध्यान न जाए. इसके अलावा, झाड़ू को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए.
इस दिशा में रखें
वास्तु में विश्वास रखने वाले मानते हैं कि झाड़ू कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि इस दिशा में झाड़ू रखी गई, तो धन घर में नहीं आता. इसलिए प्शचिम या दक्षिण दिशा में झाड़ू रखना अच्छा होता है.
सपने में दिखना होता है शुभ
माना जाता है कि सपने में झाड़ू दिखना शुभ है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू सुख-समृद्धि लाती है. सपने में झाड़ू देखने से धन लाभ का योग बन सकता है. इसलिए खुद को सौभाग्यशाली समझें जब आपको सपने में झाड़ू दिखे.
घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान
पैर के पास न रखें
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि झाड़ू कभी भी पैर के नीचे नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इससे देवी घर में वास नहीं करतीं. किचन में झाड़ू रखना भी एक अच्छा विकल्प नहीं हैं.
इस दिन खरीदें नई झाडू
शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप नई झाड़ू खरीदना या फिर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू इस्तेमाल करने के लिए शनिवार के दिन का ही चुनें. वहीं अगर आप नई झाड़ू खरीदने जा रहे हैं तो कृष्णपक्ष में ही झाड़ू खरीदनी शुभ मानी जाती है. जबकि शुक्लपक्ष में खरीदी गई झाड़ू अशुभता की निशानी मानी जाती है.
सूर्यास्त के बाद न लगाएं झाडू
आपने देखा भी होगा बड़े बुजुर्ग शाम को झाडू लगाने से मना करते हैं. सूर्योदय के साथ झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना शुभ नहीं माना जाता.
झाड़ू हमेशा स्वच्छ साफ सुथरी और साबूत होनी चाहिए, टूटी फूटी और आधी झाड़ू से दरिद्रता बढती है. इसलिए झाडू के खराब होने पर उस बदल दें.
WATCH LIVE TV