बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा, "हैरानी इस बात की है कि कांग्रेस के नेता, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं."
Trending Photos
देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेता प्रतिपक्ष पर टिप्पणी करने का मामला अभी तक ठंडा नहीं पड़ा है. कांग्रेस की तरफ से लगातार आ रहे बयानों से ऐसा लग रहा है कि पार्टी बंशीधर भगत को माफ करने के मूड में नहीं है, न ही यह मामला ठंडा होने देना चाहती है. यही वजह है कि उस बयान को लेकर खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और बंशीधर भगत खेद व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस नेता लगातार भगत को घेरे में लेने का प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पर फिर निशाना साधा है. साथ ही, महिलाओं के सम्मान से जुड़े विषय को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश के बाद सख्त हुई योगी सरकार, अधिकारियों को डिमोट कर बनाया चपरासी और चौकीदार
कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह कहते हैं, "बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. खुद उनके नेताओं के जिस तरह के मामले सामने आए हैं, वो बताता है बीजेपी की क्या सोच है." वहीं, बीजेपी नेता ने भी कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है, "नेता प्रतिपक्ष के बारे में जो शब्द प्रयोग किया गया था, उसको लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के बयान सामने आ गए हैं. स्वयं नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सहमति दिखाई. लेकिन बाद में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के चलते नेता प्रतिपक्ष ने अपना बयान बदल लिया."
ये भी पढ़ें: Good News: 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम, यूपी में बनाए गए 850 सेंटर
'नेता प्रतिपक्ष के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही कांग्रेस'
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने भी अपनी बात सामने रखी है. उन्होंने कहा, "हैरानी इस बात की है कि कांग्रेस के नेता, नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. अगर वाकई में उन्हें नेता प्रतिपक्ष के सम्मान की और महिला सम्मान की इतनी चिंता है, तो कांग्रेस उन 2 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने इंदिरा जी के खिलाफ बहुत अभद्र टिप्पणी की थी. लेकिन उस बारे में कांग्रेस के नेता बोलते तक नहीं."
ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री का बड़ा बयान, बताया इस तारीख को जारी हो सकती है चुनाव की अधिसूचना
क्या है मामला?
दरअसल, नैनीताल में आयोजित एक कार्यक्रम में बंशीधर भगत ने कांग्रेस नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के 5-6 विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "हमारी नेता प्रतिपक्ष कह रही हैं कि बीजेपी के बहुत से विधायक मेरे संपर्क में हैं. अरे बुढ़िया, तुझसे क्यों संपर्क करेंगे, तुझसे संपर्क करेंगे? क्या डूबते जहाज से संपर्क करेंगे?"
ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का जानिए आसान तरीका, लोन के साथ- मिलेंगे कई बड़े फायदे
बंशीधर भगत ने शब्दों को लिया वापस
नेता प्रतिपक्ष को लेकर अमर्यादित बयान देते हुए बंशीधर भगत ने उन्हें 'बुढ़िया' बुलाया था. कुछ समय बाद उसके लिए उन्होंने माफी मांगी. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "मुझे पता लगा है कि नेता प्रतिपक्ष मेरे द्वारा कहे शब्द से काफी आहत हुई हैं. मैंने इस दृष्टि से उस बात को बिल्कुल नहीं कहा था. मैंने सामान्य तरीके से एक बात कही. इसका अगर उन्हें कोई कष्ट पहुंचा है, तो मैं हृदय की गहराइयों से खेद प्रकट करते हुए अपने शब्दों को वापस लेता हूं. इंदिरा हृदयेश जी हमारी वरिष्ठ हैं. नारियों का सम्मान करना मेरा ही नहीं हमारी पार्टी का परम कर्तव्य है."
ये भी पढ़ें: बेटी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा पिता, बोला- चरित्रहीन थी, इसलिए गोली मार दी
सीएम रावत ने आधी रात को ट्वीट कर मांगी थी माफी
मामला जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संज्ञान में आया तो उन्होंने आधी रात के बाद 12.38 बजे ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष से माफी मांगी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा,"आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहिन जी, आज मैं अति दुखी हूं. महिला हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हं जो मेरी तरह दुखी हैं. मैं कल आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा व पुनः क्षमा याचना करूंगा."
WATCH LIVE TV