पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब 8.47 बजे ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया.
Trending Photos
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब 8.47 बजे ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया. उन्हें बीते शनिवार को तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो 71 वर्ष के थे. बच्ची सिंह रावत के निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत समेत अनेक नेताओं ने शोक जताया है.
बच्ची सिंह रावत को दी गई श्रद्धांजलि
सोमवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री धन सिंह ने ऋषिकेश एम्स एम्स पहुंचकर स्व. बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने हल्द्वानी पहुंचे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Tirath Singh Rawat (TIRATHSRAWAT) April 18, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा- भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे.
स्वर्गीय श्री बची सिंह रावत जी (बचदा) के अंतिम दर्शन किए, पुण्यात्मा को कोटिशः नमन। आपके द्वारा समाज, प्रदेश और देश के प्रति योगदान के लिए हम सदा सर्वदा ऋणी रहेंगे।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।ॐ शांति। pic.twitter.com/300JeNLi94
— Trivendra Singh Rawat (tsrawatbjp) April 19, 2021
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. उन्होंने स्व. रावत को जनता के प्रति समर्पित जननेता बताया. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
अत्यंत दुःखद
उत्तराखंड भाजपा के मजबूत स्तंभ, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रहे, हम सबके प्रिय आदरणीय बची सिंह रावत जी 'बचदा' के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। आपका जाना उत्तराखंड के लिए अपूर्ण क्षति है।
ॐ शांति ॐ BJP4UK BJP4India #bachisinghrawat pic.twitter.com/ED8aP6BxzH
— Madan Kaushik (madankaushikbjp) April 18, 2021
नैनीताल और उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे राज्य के लिए एक बड़ी क्षति बताया.
उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार में मंत्री पद का निर्वाह करने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , सादगी की प्रतिमूर्ति श्री बच्ची सिंह रावत (बचदा) के निधन पर मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हुँ।प्रभु उनको अपने श्री चरणो में स्थान दें।
ॐ शांति शांति शांति... pic.twitter.com/h6BOkS5Hxr— Shivprakash shivprakashbjp) April 18, 2021
इलाज के दौरान पड़ा दिल का दौरा
एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग में उनका इलाज किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत्यु के बाद उनका कोविड सैंपल लिया गया था.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से 4 बार सांसद रहे बच्ची सिंह रावत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के करीबी माने जाने वाले बच्ची सिंह रावत केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे थे. बच्ची सिंह रावत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे, और लगातार तीन बार उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में पटखनी दी थी. स्व बच्ची सिंह रावत रावत उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष भी रहे और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के विकास में अहम योगदान दिया.
पूर्व सांसद बची सिंह रावत का जन्म एक अगस्त 1949 को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा में प्राप्त की. जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय में उन्होंने ग्रेजुएशन की. उनकी पत्नी चंपा रावत और एक पुत्र शशांक हैं.
Coronavirus in Varanasi: पीएम मोदी ने जाना काशी का हाल, अफसरों संग मीटिंग कर दिए ये निर्देश
WATCH LIVE TV