पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन, सीएम रावत समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand886715

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन, सीएम रावत समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

 पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब 8.47 बजे ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया.

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन, सीएम रावत समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार रात करीब 8.47 बजे ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया. उन्हें बीते शनिवार को तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो 71 वर्ष के थे. बच्ची सिंह रावत के निधन पर सीएम तीरथ सिंह रावत समेत अनेक नेताओं ने शोक जताया है.

बच्ची सिंह रावत को दी गई  श्रद्धांजलि 
सोमवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मंत्री धन सिंह ने ऋषिकेश एम्स एम्स पहुंचकर स्व. बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बच्ची सिंह रावत को श्रद्धांजलि देने उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने हल्द्वानी पहुंचे.

 

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा- भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे.

 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बच्ची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है. उन्होंने स्व. रावत को जनता के प्रति समर्पित जननेता बताया. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में दुःख सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

 

 

कोविड रिपोर्ट नेगेटिव हों तो लक्षणों के आधार पर मिलेगा अस्पतालों में इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश

 नैनीताल और उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए इसे राज्य के लिए एक बड़ी क्षति बताया.

 

इलाज के दौरान पड़ा दिल का दौरा 
एम्स आईपीडी में संस्थान के पल्मोनरी मेडिसिन व जनरल मेडिसिन विभाग में उनका इलाज किया जा रहा था. जहां इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन रात 8.47 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत्यु के बाद उनका कोविड सैंपल लिया गया था.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से 4 बार सांसद रहे बच्ची सिंह रावत
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के करीबी माने जाने वाले बच्ची सिंह रावत केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विज्ञान और प्रोद्यौगिकी राज्य मंत्री रहे थे. बच्ची सिंह रावत अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ क्षेत्र से चार बार सांसद रहे थे, और लगातार तीन बार उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव में पटखनी दी थी. स्व बच्ची सिंह रावत रावत उत्तराखंड में भाजपा अध्यक्ष भी रहे और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने राज्य के विकास में अहम योगदान दिया.

पूर्व सांसद बची सिंह रावत का जन्म एक अगस्त 1949 को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पाली गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा में प्राप्त की. जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय में उन्होंने ग्रेजुएशन की. उनकी पत्नी चंपा रावत और एक पुत्र शशांक हैं.

Coronavirus in Varanasi: पीएम मोदी ने जाना काशी का हाल, अफसरों संग मीटिंग कर दिए ये निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news